Asia Cup 2022 Mohammed Shami: भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में 27 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के लिये भारतीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें उसने केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी कराई है तो वहीं पर भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में तेज गेंदबाजी का अटैक रखा है. हालांकि इस टीम में भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर दूसरा कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल हो जाने की वजह से चयनकर्ताओं ने आवेश खान और आयरलैंड दौरे पर डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह को मौका दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशिया कप के लिये चुनी गई भारतीय टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप का रोडमैप माना जा रहा है. ऐसे में इस टी20 टीम में मोहम्मद शमी का नाम न देखकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने चयनकर्ताओं की रणनीति पर सवाल करना शुरू कर दिया है.


अब T20 प्रारूप में शायद ही खेलेंगे मोहम्मद शमी


उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शमी को पिछले साल खेले गये टी20 विश्वकप के बाद से ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से बाहर रखा गया है और कई लोगों का मानना था कि वो टी20 विश्वकप की टीम के साथ वापसी करेंगे. हालांकि चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी के लिये उनका टी20 करियर समाप्त हो गया है और अब वो टी20 प्रारूप में शायद ही वापसी करते नजर आयेंगे.


भारतीय चयनकर्ताओं ने मंगलवार को बात करते हुए मोहम्मद शमी के एशिया कप में नहीं चुने जाने की वजह का खुलासा किया और इस दौरान उन्होंने जो वजह बताई है उससे साफ है कि यह दिग्गज गेंदबाज टी20 विश्वकप की टीम में भी नहीं खेलेगा. इतना ही नहीं हो सकता है कि अब उन्हें इस प्रारूप में खेलने का मौका भी न मिले.


चयनकर्ताओं ने बताया क्यों नहीं दी एशिया कप में जगह


भारतीय चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को न चुनने के पीछे का कारण बताते हुए कहा,'मोहम्मद शमी की उम्र दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, और अब वो हर दिन जवान नहीं हो रहे हैं. इसीलिये हमने उनसे पिछले साल टी20 विश्वकप के बाद बात की थी और उनसे चर्चा करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे थे कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी सेवाओं को लंबे समय तक लेने के लिये हमें उन्हें पूरा आराम देना होगा और इसी वजह से उन्हें टी20 प्रारूप से आराम दिया गया. यही वजह है कि हमने उन्हें एशिया कप की टीम में नहीं चुना है.'


गौरतलब है कि भले ही कुछ क्रिकेटर मोहम्मद शमी के न चुने जाने को चयनकर्ताओं की गलती बता रहे हैं पर सच यह है कि उनका इस प्रारूप में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. शमी ने भारत के लिये अब तक कुल 17 टी20 मैचों में शिरकत की है और 18 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी काफी खराब रहा है और उन्होंने 9.55 प्रति ओवर की औसत से रन लुटाये हैं.


इसे भी पढ़ें- 'अगर मैं चयनकर्ता होता तो उन्हेंं कभी नहीं चुनता', एशिया कप की टीम के 2 सेलेक्शन से खुश नहीं हैं पूर्व चीफ सेलेक्टर



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.