नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. हाल ही में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि गुजरात की टीम में शामिल होने से पहले उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से फोन आया था. वह लोकेश राहुल के साथ दोस्ती के कारण लखनऊ की टीम के साथ जुड़ना चाहते थे. लेकिन फिर गुजरात के कोच का फोन आने के बाद हार्दिक ने गुजरात के साथ जुड़ने का मन बना बना लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ के टीम से जुड़ने वाले थे हार्दिक
हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के पोडकास्ट पर बताया कि मुझे दूसरी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स से भी फोन आया, जो आईपीएल में एक नई फ्रेंचाइजी थी. लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल के नेतृत्व में मुझे खेलने के लिए बोला गया था. मेरे लिए यह काफी अच्छा था और मैं वास्तव में उस व्यक्ति के साथ खेलना चाहता था जो मुझे जानता है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा पाया है कि जो लोग मुझे जानते हैं, उनका नजरिया उन लोगों से अलग होता है जो मुझसे कभी मिले नहीं है. जब भी मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करने का मौका मिला, जिसे मैं जानता हूं, तो मैं उस तरफ जाने के लिए बहुत उत्सुक था.


आशीष नेहरा के फोन के बाद बदला मन
ऑलराउंडर ने फिर बताया कि जब वह लखनऊ की टीम से जुड़ने का मन बना रहे थे तो आशीष नेहरा के एक फोन कॉल ने उनका मन पूरी तरह से बदल दिया. उन्होंने बताया कि आशु पा ने मुझे तब फोन किया जब टीम के पास भी आईपीएल का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं थी. आशु पा ने मुझे फोन पर बताया कि मैं गुजरात का कोच बनने जा रहा हू्ं पर यह अभी तय नहीं है लेकिन यह तय हैं कि मैं ही गुजरात का कोच बनूंगा.  हार्दिक ने आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए कहा कि आशु पा, अगर आप नहीं होते, तो मैं टीम से जुड़ने का विचार भी नहीं करता. मैं काफी समय से खेल से दूर था और मैंने किसी भी चीज़ के लिए उपलब्ध नहीं होने का फैसला किया था.


हार्दिक ने बताया फोन कॉल के दौरान हम दोनों लोगो के बीच काफी बातचीत हुआ, फिर मैंने इसके बारे में सोचने के लिए टाइम मांगा. कॉल डिस्कनेक्ट करने के थोड़ी देर बाद ही मुझे यह कहते हुए एक मैसेज आया कि 'यदि आप तैयार हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप कप्तानी करे'. यह मेरे लिए एक आश्चर्य की बात थी और मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मै अभी तक कभी भी किसी चीज के पीछे नहीं भागा हूं. यह पता चलने के बाद मैं अलग जोन में ही चला गया था.


कैसा है गुजरात और लखनऊ का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2022 पहला सीजन था. दोनों ही टीमों ने अपने पहले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और नॉकआउट स्टेज तक आसानी से जगह बनाई. जहां गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम किया तो वहीं पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम क्वालिफायर से बाहर हो गई थी. इस सीजन भी दोनों टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं जिसके चलते अंकतालिका में गुजरात टाइटंस की टीम 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं लखनऊ की टीम भी 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.


इसे भी पढ़ें- SRH vs MI Dream 11: फैंटेसी Apps में लगाएं इन प्लेयर्स पर दांव, मिल सकता है करोड़ों का इनाम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.