बेंगलुरू: भारत के टी20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट से पूरी तरह उबरने में और चार से पांच सप्ताह का समय लगेगा. वह इस चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरे सत्र से बाहर हो गए थे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाहर और एक अन्य केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर हाथ की चोट से उबर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में टी नटराजन के साथ  रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर के प्रतिनिधित्व के लिए इंग्लैंड जाने के लिए तैयार हैं.        


सुंदर के जल्द ठीक होने की उम्मीद


बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि वाशिंगटन पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के करीब है और उसे लय हासिल करने के लिए मैदान में समय देना होगा, जो उसे केवल लाल गेंद के क्रिकेट में मिलेगा. वह लंकाशायर के लिए खेलने जा रहा है. इससे वह बेहतर स्थिति में रहेगा. 


कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान चोटिल होने वाले चाहर एनसीए में अपने सुबह के सत्र के दौरान अच्छी स्थिति में दिखे. उन्होंने अपने रिहैब सत्र के बाद पीटीआई-भाषा से कहा कि मैं अपने रिहैब कार्यक्रम के अनुसार अभी एक बार में चार से पांच ओवर गेंदबाजी अभ्यास कर रहा हूं.  मेरी रिकवरी (चोट से उबरना) काफी अच्छी चल रही है और मुझे लगता है कि मुझे मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने में चार से पांच सप्ताह और लगेंगे.


टी नजराजन आईपीएल में हुए थे चोटिल


राजस्थान के इस तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा तब तक उनका फिट होना संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जहां तक रिकवरी का सवाल है, यह एक कदम दर कदम प्रक्रिया है. मुझे नहीं लगता कि मैं इंग्लैंड टी20 के लिए फिट हो पाऊंगा. एक बार जब मैं मैच फिट हो जाता हूं, तो मुझे अपनी फिटनेस की जांच के लिए कुछ क्लब स्तर के मैच खेलने होंगे.


ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में बना था ये स्पेशल रिकॉर्ड, खर्च हुई थी कई देशों की अर्थव्यवस्था जितनी रकम


चाहर हालांकि यहां बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान सहज दिखे. उन्हें उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज दौरे से पहले फिटनेस हासिल कर लेंगे. इस स्विंग गेंदबाज ने कहा कि मैं स्पष्ट तौर पर ऐसा नहीं कह सकता लेकिन मैं निश्चित रूप से कोशिश करूंगा कि तब तक फिट हो जाऊं. भारत को वेस्टइंडीज में 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.