IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार (1 मार्च) से होल्कर के मैदान पर खेला जाना है, जहां पर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो मैच जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लें तो वहीं पर ऑस्ट्रलियाई टीम की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ सीरीज में वापसी करें. उल्लेखनीय है कि पहले मैच में एक पारी और 132 रन से हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी की थी और पहले दो दिन शानदार खेल दिखाया था और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि तीसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में पूरी तरह फ्लॉप हो गये और एक सेशन में 9 विकेट खोने के चलते फिर से मैच हार गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ पहले से ही स्वीप शॉट खेलने की योजना बनाई थी लेकिन वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.


स्वीप खेलना बेहद गलत फैसला था


इसके चलते भारतीय टीम ने एक आसान जीत हासिल की और सीरीज के पहले 2 मैचों में जीत हासिल कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कंगारू बैटर्स की इस रणनीति को लेकर जमकर लताड़ लगाई है और कहा कि भारतीय पिचों पर स्पिनरों के खिलाफ बचने का एकमात्र तरीका स्वीप शॉट खेलना नहीं है. हमारे बल्लेबाजों को स्वीप शॉट खेलने के बजाय उपमहाद्वीप के हालात में अच्छे फुटवर्क की जरूरत है.


‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के लिए चैपल ने अपने कॉलम में लिखा, ‘नियमित रूप से स्वीप शॉट खेलना अच्छी स्पिन गेंदबाजी को खेलने का जवाब नहीं है और अगर कोई ऐसा कह रहा है तो वह अपने दिमाग से बात नहीं कर रहा. कुछ खिलाड़ी स्वीप शॉट खेलने में काफी अच्छे हो सकते हैं और उन्हें इस शॉट का फायदा उठाना चाहिए लेकिन अधिकतर खिलाड़ियों के लिए बेहतर तरीके मौजूद हैं. कोई भी अच्छा स्पिनर जो गेंद से उछाल हासिल करता है वो संभावना है कि लगातार स्वीप शॉट खेलने के खतरे को उजागर कर सकता है.’


अभ्यास मैच नहीं खेलकर टीम ने की गलती


ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे से पहले सिडनी में विशेष रूप से तैयार पिचों पर तैयारी की और भारत में एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया.


चैपल ने लिखा, ‘आप भारत के महत्वपूर्ण दौरे से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया में विशेष रूप से तैयार पिचों पर अच्छी स्पिन गेंदबाजी को खेलना नहीं सीख सकते. आपको अच्छा फुटवर्क सीखना होगा-क्रीज से आगे निकलना या तेजी से बैकफुट पर जाना सीखना होगा- आपको छोटी उम्र में ऐसा करना होगा.’


बल्लेबाजी की रणनीति बनाने में कमिंस की टीम से हुई गलती


ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि पैट कमिंस और उनकी टीम ने श्रृंखला से पहले अपनी बल्लेबाजी रणनीति बनाने को लेकर गलती की. चैपल ने पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टीम चयन पर भी सवाल उठाए.


उन्होंने कहा, ‘इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के चयन में बिलकुल भी निरंतरता नहीं दिखी और कभी कभी यह तर्कहीन था. क्रिकेट की दुनिया के कई आयोजन स्थलों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी अच्छी होगी लेकिन भारत दौरे को लेकर चिंता काफी पहले शुरू हो जानी चाहिए थी.’


चैपल ने बताया भारतीय स्पिनर्स को खेलने का अपना तरीका


भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का उदाहरण देते हुए चैपल को लगता है कि स्पिन की अनुकूल भारतीय पिचों पर भाग्य के सहारे शुरुआती 10 मिनट तक टिके रहना महत्वपूर्ण है. इस 79 वर्षीय ने भारत में स्पिन से निपटने के अपने तरीके को याद किया.


चैपल ने कहा, ‘एक सफल खिलाड़ी को जल्द से जल्द पता करना होता है कि स्पिन की अनुकूल भारतीय पिच पर शुरुआती 10 मिनट कैसे बचा जाए और आशा करे कि भाग्य उसका साथ दे. अगर वह समझदारी से खेलते हैं जैसा कि रोहित शर्मा ने श्रृंखला के दौरान किया तो भारतीय पिचों पर बल्लेबाजी करना असंभव नहीं है. भारत में अच्छी स्पिन गेंदबाजी खेलने की मेरी धारणा पारंपरिक है, पांच दशक से अधिक पुराने अनुभवों के आधार पर. क्या वे सिद्धांत अभी भी काम कर सकते हैं? यदि उनका पालन किया जाता है, और समझदारी दिखाई जाती है तो वे कर सकते हैं. मुझे सिखाया गया कि अगर आप स्टंप हो जाओ तो तीन इंच से नहीं तीन यार्ड से हो. यह शानदार सलाह थी जिसके बाद बताया गया कि विकेटकीपर पर ध्यान मत दो क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो आप गेंद को मिस करने के बारे में सोच रहे हैं. इन सुझावों और अपनी ट्रेनिंग के आधार पर मैंने भारत में अपने डिफेंस पर भरोसा किया. यदि आप नहीं करते हैं, जैसा कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिखाया है, तो आप आसानी से घबराकर खराब शॉट खेल सकते हैं.’


इसे भी पढ़ें- Strandja Memorial International Boxing Tournament: सिल्वर से ही अनामिका, अनुपमा को करना पड़ा संतोष, भारत के खाते में आये 8 पदक