वर्ल्ड कप से पहले टेंशन में हैं बॉलिंग कोच, सता रही इस गेंदबाज की कमी
भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने स्वीकार किया है कि गेंदबाजों का कार्यभार प्रबंधन टीम प्रबंधन के लिये चिंता का सबब है, खासकर इस वर्ष के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए. म्हाम्ब्रे ने कहा कि पिछले कुछ समय में तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने के बाद टीम प्रबंधन इस पर विशेष तौर पर काम कर रहा है.
नई दिल्लीः भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने स्वीकार किया है कि गेंदबाजों का कार्यभार प्रबंधन टीम प्रबंधन के लिये चिंता का सबब है, खासकर इस वर्ष के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए. म्हाम्ब्रे ने कहा कि पिछले कुछ समय में तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने के बाद टीम प्रबंधन इस पर विशेष तौर पर काम कर रहा है.
भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खली
उन्होंने कहा कि भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खली है और टीम के भीतर गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन पर लगातार बात होती रही है. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों की चोटें और कार्यभार प्रबंधन चिंता का सबब है. पिछले डेढ़ साल में हमें बुमराह की कमी खूब खली. हमने यह तय नहीं किया है कि सफेद गेंद के प्रारूप में कौन खेलेगा और लाल गेंद में कौन लेकिन गेंदबाजों को विश्राम देने की जरूरत है.’
हमारे पास बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने का भी मौका
उन्होंने कहा, ‘इससे हमें बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने का भी मौका मिलता है. हमें गेंदबाजों की फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन का ख्याल रखना होगा.’ बुमराह सितंबर 2022 के बाद से कमर की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. उन्होंने इस साल मार्च में ऑपरेशन कराया है.
अश्विन को महानतम मैच विनर बताया
उन्होंने अश्विन को भारत के महानतम मैच विनर में से एक बताया. उन्होंने पहले ही टेस्ट में 171 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल की परिपक्वता की भी तारीफ की. अश्विन ने 131 रन देकर 12 विकेट लिए. म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा, ‘पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना जरूरी था जो हमने बनाया. इससे गेंदबाजों को मदद मिली. अश्विन और जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की.’
'हम गेंदबाज के प्रदर्शन की अहमियत समझते हैं'
उन्होंने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में हम गेंदबाज के प्रदर्शन की अहमियत समझते हैं. मेरे हिसाब से अश्विन देश के महानतम मैच विनर में से एक हैं. उसने हमारे लिए कई मैच जीते हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.’ वहीं 171 रन बनाने वाले जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी. अपने पहले ही टेस्ट में कठिन विकेट पर शतक जमाना जिस पर स्ट्रोक्स खेलना भी आसान नहीं था.’
यह भी पढ़िएः रोहित शर्मा न हार्दिक पंड्या, इस दौरे के लिए युवा क्रिकेटर बना कप्तान, IPL स्टार रिंकू सिंह भी टीम में
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.