नई दिल्लीः IPL 2025 KL Rahul: साल 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन खेला जाना है. इसे लेकर अभी से ही हलचलें तेज हो गई हैं. ताजा मामला लखनऊ सुपरजायंट्स से जुड़ा सामने आ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि LSG के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2025 से पहले टीम का साथ छोड़ सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल जानकारी नहीं आई सामने 
हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हो सकते हैं और यहां उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. 


LSG के मालिक से हुआ था विवाद 
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के दौरान केएल राहुल और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बातचीत का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें संजीव गोयनका केएल राहुल से काफी अजीबोगरीब तरीके से बातचीत करते दिख रहे थे. इस दौरान संजीव गोयनका की खूब आलोचना भी हुई थी और कयास लगाए जाने लगे थे कि केएल राहुल टीम का साथ छोड़ देंगे. 


RCB में शामिल हो सकते हैं केएल राहुल 
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लखनऊ का साथ छोड़ केएल राहुल आरसीबी में शामिल हो सकते हैं और यहां उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. बतौर कप्तान केएल राहुल आईपीएल में भी कमाल दिखा चुके हैं. मौजूदा समय में फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान हैं. 


IPL में 132 मुकाबले खेल चुके हैं केएल राहुल 
अपने आईपीएल करियर में केएल राहुल अभी तक कुल 132 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4683 रन बनाए हैं. इनमें 4 शतक और 37 अर्धशतक भी शामिल है. आईपीएल 2024 का सीजन राहुल के लिए बेहद शानदार रहा था. उन्होंने टूर्नामेंट के 14 मैचों में कुल 520 रन बनाए. इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. केएल राहुल ने 2020 के आईपीएल में 670, 2021 में 626 और 2022 में 616 रन बनाए थे. 


ये भी पढ़ेंः दिग्गज गेंदबाज का बड़ा खुलासा, बोले- मुझे नेट्स पर खेलना पसंद नहीं करते हैं रोहित शर्मा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.