Tamim Iqbal retires from T20: क्रिकेट का जन्मदाता भले ही इंग्लैंड को माना जाता है लेकिन इस खेल को दुनियाभर में पहचान भारत से मिली. भारत के करोड़ों लोगों ने इस खेल से बेइंतहा मोहब्बत करके इसे कोने कोने तक पहुंचा दिया. आज भारत को क्रिकेट का शहंशाह माना जाता है. भारतीय मूल के तमाम क्रिकेटर आज दुनिया की अलग अलग टीमों से खेलते हैं और नित नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं बांग्लादेश के लिमिटेड ओवर कैप्टन तमीम इकबाल. वेस्टइंडीज को उसी के घर में 3-0 से नेस्तनाबूद करने वाली बांग्लादेश की टीम में उन्होंने ही ये इतिहास रचने का जज्बा भरा. तमीम का भारत से खास कनेक्शन है. 


भारत से तमीम इकबाल का स्पेशल कनेक्शन


तमीम इकबाल की मां के पूर्वज उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले से आते हैं जबकि उनके पिता के पूर्वज बिहार के रहने वाले थे. उनके पूर्वज बंटवारे के वक्त पूर्वी पाकिस्तान चले गए जो अब बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है. 



उनके भाई नफीस इकबाल और अकरम खान भी बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. इन दोनों ने बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है. तमीम का पूरा परिवार चटगांव का लोकप्रिय रईस परिवार माना जाता है. तमीम की शादी में बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने शिरकत की थी. 


तमीम इकबाल ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा


तमीम इकबाल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है. हालांकि, वह वनडे, टेस्ट और टी-20 लीग या घरेलू टी-20 खेलते रहेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद तमीम ने इसका ऐलान किया. तमीम वनडे में बांग्लादेश के कप्तान भी हैं. उनका सामने सबसे बड़ा लक्ष्य अगले साल होने वाला वनडे वर्ल्डकप है जिसकी तैयारियों के लिए उन्होंने टी20 क्रिकेट छोड़ा है. 


तमीम को बांग्लादेश क्रिकेट में सचिन के समान माना जाता है. जिस तरह सचिन भारत के लिए सबसे ज्यादा कीर्तिमान बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वैसे तमीम भी अपने देश के लिए सर्वाधिक रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्हें बांग्लादेश में लोग बहुत चाहते हैं और युवा पीढ़ी उनकी तरह बनना चाहती हैं. तमीम इकबाल ने दुनिया के तमाम दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए हैं. उन्हें बांग्लादेशी क्रिकेट की तस्वीर और तकदीर बदलने का श्रेय दिया जाता है. 


तमीम का इंटरनेशनल करियर


तमीम इकबाल ने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 24.08 की औसत और 117.2 के स्ट्राइक रेट से 1758 रन बनाए. इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा तमीम ने 69 टेस्ट और 228 वनडे भी खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 5082 रन और वनडे में 7943 रन हैं. टेस्ट में तमीम 10 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं. 


वनडे में उनके नाम 14 शतक और 53 अर्धशतक हैं. तमीम इकबाल ने सितंबर 2007 में 18 साल की उम्र में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. तमीम ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच मार्च 2020 में जिंबाब्‍वे के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेला था. 


ये भी पढ़ें- सभी कप्तानों को चैपल ने दिया अजीबोगरीब चैलेंज, कहा- इतने घंटे में न हों 90 ओवर तो किए जाएं सस्पेंड



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.