ICC Decision on India Pakistan matches:  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 19 दिसंबर को पुष्टि की कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित की जाएगी, जिसमें आठ टीमों के इस इवेंट में भारत के मैच तटस्थ स्थल (Neutral Venue) पर खेले जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC द्वारा जारी एक बयान में, ICC ने पुष्टि की: '2024-2027 राइड्स साइकिल के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे.' इसका मतलब यह होगा कि पाकिस्तान 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में टी20 विश्व कप के दौरान अपने मैचों के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा.


बता दें कि 19 फरवरी को पाकिस्तान में शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी) भारत के मेजबान देश की यात्रा करने से इनकार करने के कारण अनिश्चितता का सामना कर रहा है था.


ICC ने अपने बयान में दोहराया, 'यह आगामी ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान की मेजबानी में) पर लागू होगा, जो फरवरी और मार्च 2025 में खेला जाएगा, साथ ही ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (भारत की मेजबानी में) और ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका की मेजबानी में) पर भी लागू होगा.'


बयान में यह भी घोषणा की गई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को 2028 में ICC महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, जहां तटस्थ स्थल व्यवस्था भी लागू होगी. इसके अतिरिक्त, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2029-2031 साइकिल के दौरान आईसीसी महिला सीनियर इवेंट में से एक की मेजबानी करने के लिए तैयार है.


ICC के फैसले की मुख्य बातें
-चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी, भारत के मैच तटस्थ स्थल पर होंगें.
-50 ओवर का यह टूर्नामेंट 2025 में फरवरी-मार्च में खेला जाएगा.
-हाइब्रिड मॉडल नियम 2024-27 साइकिल में भारत और पाकिस्तान द्वारा आयोजित सभी ICC टूर्नामेंटों पर लागू होगा.
-पाकिस्तान 2025 में महिला विश्व कप और 2026 में T20 विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगा.
-पाकिस्तान को 2028 में महिला T20 विश्व कप की मेजबानी का अधिकार दिया गया है.
-चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार खोने के लिए पाकिस्तान को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा.
-ICC चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की जल्द ही घोषणा की जाएगी.


इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर पाकिस्तान का लक्ष्य 2017 में जीते गए खिताब को बरकरार रखना होगा. आठ टीमों के इस आयोजन में मेजबान पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें- Kumbh Mela: क्या फ्री में ट्रेन की यात्रा करके जा सकेंगे प्रयागराज? रेलवे ने महाकुंभ को लेकर दिया ये अपडेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.