नई दिल्लीः विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद टेस्ट टीम में अगर गाज किसी सीनियर खिलाड़ी पर गिरी तो वह चेतेश्वर पुजारा थे. उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए नहीं चुना गया. इसके बाद उनके टेस्ट करियर को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. कई लोग तो कह चुके हैं कि अब चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल है. ऐसे में इसे लेकर उनका क्या कहना है, जानिएः


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रन बनाने पर ध्यान लगाएंगे पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि वह नेशनल टेस्ट टीम में वापसी के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रन बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. शुक्रवार को पुजारा ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड वनडे कप में समरसेट के खिलाफ 113 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 117 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर ससेक्स ने 11 गेंद शेष रहते 319 रन का पीछा करते हुए चार विकेट से मैच जीत लिया.


'मैं हमेशा ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करता हूं'
ससेक्स क्रिकेट के साथ एक इंटरव्यू में पुजारा ने कहा, 'देखिए मैं हमेशा उन चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश करता हूं जो मैं कर सकता हूं. मैं जो भी मैच खेलता हूं उसमें हमेशा ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के बारे में होता है.' उन्होंने कहा, 'मैं अभी भी चीजों की योजना में हूं. इसलिए मुझे उम्मीद है कि जैसे ही मैं प्रथम श्रेणी मैचों में ज्यादा रन बनाना शुरू करूंगा तो मैं टीम में वापस आ जाऊंगा. मगर मैं वर्तमान में रहने की कोशिश करूंगा, एक समय में एक गेम लेने का प्रयास करूंगा.'


तीन मैचों में पुजारा का दूसरा शतक
दरअसल इस साल की शुरुआत में 35 वर्षीय क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में प्रदर्शन करने में विफल रहने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था. वहीं इंग्लैंड के घरेलू वनडे टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप में खेल रहे पुजारा ने ये तीन मैच में दूसरा शतक जमाया है.


यह भी पढ़िएः Ind vs WI: बार-बार फेल हो रहे शुभमन गिल पर पूर्व क्रिकेटर बोले- अगर आप इंटरनेशनल खेल रहे तो...


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.