मुंबई: आईपीएल 2021 के हर मैच में रोमांच बढ़ता जा रहा है. सभी मैचों में टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो रही हैं चाहे मैच लो स्कोरिंग हो या हाई स्कोरिंग, हार जीत का फैसला मैच के आखिरी ओवर में ही हो रहा है. ऐसा ही एक मुकाबला गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत की 51 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया. 


इसके बाद जीत के लिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी डामाडोल रही और उसने 42 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में किलर मिलर के नाम से विख्यात डेविड मिलर ने 43 गेंद में 62 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को संभाला और 100 रन के पार पहुंचाया. 


31 गेंद पर थी जीत के लिए 44 रन की दरकार 
16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब मिलर आउट होकर पवेलियन लौटे तब टीम का स्कोर 7 विकेट पर 104 रन था और एक छोर पर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस डटे थे. जीत के लिए टीम को 31 गेंद में 44 रन की दरकार थी. 


ऐसे में फरवरी में हुई नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर राजस्थान के खेमे में शामिल होने वाले क्रिस मॉरिस ने जयदेव उनादकट के साथ मोर्चा संभालते हुए टीम को शानदार तरीके से जीत दिला दी. 


आठवें विकेट के लिए जोड़े 23 गेंद में 46 रन
मॉरिस ने इस दौरान 18 गेंद में नाबाद 36* रन बनाए. इस विस्फोटक पारी के दौरान उन्होंने चार शानदार छक्के जड़कर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया. उन्होंने आठवें विकेट के लिए 23 गेंद में 46*रन  की नाबाद साझेदारी करके टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी. 


मॉरिस ने मैच का रुख पारी के 19वें ओवर में हमवतन कगिसो रबाडा के खिलाफ बदल दिया. रबाडा के इस ओवर में उन्होंने 2 छक्के सहित कुल 15 रन बनाए. इसके बाद जीत के लिए आखिरी ओवर में मिले 12 रन के लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते छक्के के साथ हासिल कर डाला. 


यह संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की सीजन में पहली जीत है. पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान की टीम को संजू की 119 रन की शानदार पारी की बदौलत हार का सामना करना पड़ा था. आखिरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ने की कोशिश में सैमसन लपके गए और 4 रन के अंतर से राजस्थान ने मैच गंवा दिया. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.