CWG 2022: खत्म नहीं हो रही इंग्लैंड की मुश्किलें, अब कप्तान को लगी चोट
CWG 2022: बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों से पहले इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घऱ पर सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट के चोटिल होने की खबर आ रही है जिसके बाद उनका खेलों में भाग ले पाना संदेहजनक हो गया है.
CWG 2022: बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों से पहले इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घऱ पर सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट के चोटिल होने की खबर आ रही है जिसके बाद उनका खेलों में भाग ले पाना संदेहजनक हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार 31 वर्षीय खिलाड़ी को हिप ज्वाइंट पर एक इंजेक्शन दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के साथ गोल्ड जीतने का प्रबल दावेदार है इंग्लैंड
सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड भी स्वर्ण पदक के लिए प्रबल दावेदार बन गया है. इंग्लैंड को ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ रखा गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और बारबाडोस को ग्रुप ए में रखा गया है.
हीथर नाइट घरेलू टीम की एक प्रमुख सदस्य हैं, जिसे महिला टी20 विश्व रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रखा गया है, जो राष्ट्रमंडल खेलों में उपयोग किया जाने वाला प्रारूप है. चोट के चलते हीथर नाइट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों से बाहर थी.
साउथ अफ्रीका सीरीज से भी रही थी बाहर
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि 30 जुलाई को एजबेस्टन में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले खेल से पहले नाइट का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके बाद इंग्लैंड 2 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा और 4 अगस्त को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप बी अभियान समाप्त करेगा.
इसे भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले साउथ अफ्रीकी टीम पर गिरी गाज, बाहर हुई यह दिग्गज स्टार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.