नई दिल्ली: पहले ही आईपीएल सीजन में अपने शानदार खेल से सभी का दिल जीतने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने टीम की हार के बाद अहम बात कही है. सोशल मीडिया पर लगातार गौतम गंभीर की चर्चा हो रही है क्योंकि उनका एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें केएल राहुल के साथ गुस्से में बात करते देखा जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम मजबूत वापस करेंगे- गौतम गंभीर


लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है कि आज लक मुश्किल था, लेकिन हमारी टीम के लिए यह एक बेहतर टूर्नामेंट था. हम मज़बूत वापसी करेंगे, जबतक हम दोबारा नहीं मिलते. 


केएल राहुल ने स्टाफ का किया शुक्रिया


कप्तान केएल राहुल ने लिखा कि मेरे चारों ओर प्रेरणा हैं. पहला स्पेशल सीजन खत्म हो गया है. जिस तरह हम चाहते थे, उस तरह नहीं लेकिन हमने आखिर तक पूरी ताकत झोंक दी. हम सीजन का अंत उस तरह नहीं करना चाहते थे. 


लखनऊ सुपर जायंट्स फैमिली का शुक्रिया, सपोर्ट स्टाफ, टीम मैनेजमेंट और डॉ. संजीव गोयनका का भी शुक्रिया. हमारे फैन्स का भी शुक्रिया जिन्होंने पहले ही सीजन में हमपर इतना प्यार बरसाया.’. 


14 रन से लखनऊ को मिली हार


एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हारने के कारण लखनऊ का पहला खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. 208 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी और 14 रन से मैच हार गई. लखनऊ टीम की इस हार से मेंटॉर गौतम गंभीर काफी निराश नजर आए.


ये भी पढ़ें- IPL 2022: रजत पाटीदार के तूफान के शोर में दब गई इस खिलाड़ी की उपलब्धि, एलिमिनेटर मैच में रच डाला इतिहास


गंभीर और कप्तान केएल राहुल की जो तस्वीर सामने आई, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम के मेंटॉर और कप्तान के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई. दरअसल राहुल के खेल पर भी सवाल उठ रहे हैं. वे पारी का आगाज करने आये थे और 58 गेंद खेलने के बावजूद मैच फिनिश करने में नाकाम रहे. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.