IPL 2022: रजत पाटीदार के तूफान के शोर में दब गई इस खिलाड़ी की उपलब्धि, एलिमिनेटर मैच में रच डाला इतिहास

श्रीलंका के तमाम खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने नाम का परचम लहराया है लेकिन इस सीजन में हसरंगा की उपलब्धि ने श्रीलंकाई फैंस को भी सुकून दिया होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2022, 05:50 PM IST
  • हसरंगा ने हासिल की नायाब उपलब्धि
  • आईपीएल में 25 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर
IPL 2022: रजत पाटीदार के तूफान के शोर में दब गई इस खिलाड़ी की उपलब्धि, एलिमिनेटर मैच में रच डाला इतिहास

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ को हरा कर क्वालीफायर 2 में जगह बनाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजरें अब फाइनल पर हैं. राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाफ डु प्लेसिस की आर्मी फाइनल में गुजरात से लोहा लेने को बेताब है. 

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में RCB ने जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रजत पाटीदार रहे. हालांकि एक और उदीयमान खिलाड़ी RCB की टीम में है जिसने इस सीजन में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. उसका नाम है वनिन्दु हसरंगा. 

हसरंगा ने हासिल की नायाब उपलब्धि

आईपीएल 2022 के बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में जैसे ही श्रीलंकाई लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने दीपक हुड्डा को बोल्ड कर पवेलियन भेजा. उनका नाम आईपीएल इतिहास के चुनिंदा स्पिनर्स में दर्ज हो गया.

श्रीलंका के तमाम खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने नाम का परचम लहराया है लेकिन इस सीजन में हसरंगा की उपलब्धि ने श्रीलंकाई फैंस को भी सुकून दिया होगा. 

आईपीएल में 25 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर

हसरंगा दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर और युजवेंद्र चहल के बाद आईपीएल के एक सीजन में 25 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं. सबसे पहले ये उपलब्धि साल 2019 में इमरान ताहिर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें- IPL 2022: लखनऊ का सपना चकनाचूर, केएल राहुल ने गिनाईं हार की प्रमुख वजहें

अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ताहिर ने 17 मैच में 16.57 के औसत और 6.69 की इकोनॉमी के साथ कुल 26 विकेट अपने नाम किए थे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़