रवींद्र जडेजा और CSK विवाद में फ्रेंचाइजी का बयान, कहा- उनका निजी फैसला...
रवींद्र जडेजा को इस साल धोनी की जगह 2022 में CSK का कप्तान नियुक्त किया गया लेकिन बीच सीजन में ही हटा दिया गया.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच अनबन अभी शांत नहीं हुई है. जडेजा के एक्शन पर CSK की ओर से अहम टिप्पणी की गई है. रवींद्र जडेजा ने अचानक ऐसा कदम उठा
फ्रेंचाइजी का बयान- सबकुछ ठीक है
CSK के एक अधिकारी ने कहा है कि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच कोई अनबन नहीं है. देखिए, यह उनकी निजी फैसला है. हमें अपनी तरफ से इस तरह की घटनाओं की जानकारी नहीं है. सब ठीक है. कुछ भी गलत नहीं है.
रवींद्र जडेजा को इस साल धोनी की जगह 2022 में CSK का कप्तान नियुक्त किया गया लेकिन बीच सीजन में ही हटा दिया गया. एमएस धोनी ने दोबारा टीम की कमान अपने हाथ में ले ली. इसके बाद जडेजा को चोटिल कहकर प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया.
जडेजा ने नहीं दी एमएस धोनी के जन्मदिन की शुभकामनाएं!
जडेजा के पोस्ट हटाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इसपर बयान आया है. फ्रेंचाइजी कहना है कि सब कुछ ठीक है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि, बाएं हाथ के स्पिनर ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को उनके जन्मदिन पर 7 जुलाई को शुभकामनाएं नहीं दीं, जो उन्होंने पिछले साल तक किया था. रवींद्र जडेजा ने पिछले 48 घंटों में जो कदम उठाये हैं उसे देखकर इस बात को और भी ज्यादा जोर मिल रहा है.
IPL 2022 में फ्लॉप रहे थे जडेजा
आईपीएल 2022 का आगाज होने से दो दिन पहले ही रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई थी लेकिन 8 में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल करने के बाद फ्रैंचाइजी ने उनसे कप्तानी लेकर धोनी को कमान सौंप दी.
वहीं पर कप्तानी का दबाव जडेजा के निजी खेल पर भी नजर आया और वो 10 मैचों में 19 की औसत से सिर्फ 116 रन ही बना पाये और गेंदबाजी में सिर्फ 5 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की प्लेइंग 11 में इन क्रिकेटरों की वापसी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.