नई दिल्ली: बर्मिंघम में शनिवार को शुरू होने वाले दूसरे टी20 मैच के बीच यहां जोश बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के साथ मैच की शुरूआत करेगी.
करीब 5 महीने बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैच खेलते नजर आएंगे. उन्हें ईशान किशन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. साथ ही जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा की भी टीम में वापसी हुई है.
England have won the toss and elect to bowl first in the 2nd T20I
A look at our Playingfor the gam
Live - https://t.co/o5RnRVGuWv #ENGvIND pic.twitter.com/SkEUSwtzVW
— BCCI (@BCCI) July 9, 2022
आपको बता दें कि तीन मैच की टी20 सीरीज में भारत ने पहला मैच 50 रन से जीत लिया था, जहां भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन दिखा बल्लेबाजी में 51 रन और गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के चार विकेट झटके थे.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम करेन, डैविड विले, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पर्किंसन.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.