चेन्नई:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें संस्करण का मंच सज चुका है. आज सभी फ्रेंचाइजी अपनी अपनी पसंद के खिलाड़ियों को खरीदेंगी. सभी टीमों ने अपने कप्तान, कोच और मेंटर के साथ मंथन कर लिया है. सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 3 बजे से शुरू होने वाली इस नीलामी पर हैं. IPL Auction पर अब तक की बड़ी बातें-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- आपको बता दें कि गुरुवार को आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी. नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. 292 खिलाड़ियों की भाग्य का फैसला होगा.


2- शाकिब अल हसन पर सभी की निगाहें-  बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी नीलामी वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. शाकिब ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. शाकिब आईसीसी के बैन की वजह से पिछले साल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे. लेकिन इस साल चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स या फिर किंग्स इलेवन पंजाब शाकिब पर दांव लगा सकती हैं. शाकिब के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें बोली में बड़ी रकम पर खरीदे जाने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: जानिये कैसे होती है खिलाड़ियों की नीलामी


3- बता दें कि इन 292 खिलाड़ियों में से सिर्फ 61 की किस्मत ही आज चमकेगी क्योंकि सभी टीमों में इतने ही स्लॉट खाली हैं. पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 53 करोड़ रुपये की रकम है.


4-खिलाड़ियों की नीलामी दोपहर तीन बजे शुरू होगी. नीलामी की प्रक्रिया चेन्नई में होने जा रही है. आज की नीलामी में 292 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. 


5-  RCB को चाहिये सबसे ज्यादा खिलाड़ी- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सबसे ज्यादा 11 स्थान पर खिलाड़ियों को चुनना है. इसके लिए उसके पास 35.4 करोड़ रुपये हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 3 ही खिलाड़ी खरीदने पड़ेंगे. हैदराबाद के पास 10 करोड़ 75 लाख रुपये हैं. 


6- पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 53 करोड़ 20 लाख राशि है. उसे केवल 9 खिलाड़ी खरीदने हैं. 


7- ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, डेविड मलान और मोईन अली पर सभी की नजर है. कई फ्रैंचाइजी इन खिलाड़ियों पर बड़ी रकम लगा सकती हैं. 


8- धोनी के लिए अहम है ये IPL सीजन- ये आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के लिये बहुत अहम है. महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम में युवाओं के बजाय अनुभव को अहमियत दी है. इसका उदाहरण रॉबिन उथप्पा हैं. ट्रेडिंग विंडो के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से पूर्ण-नकद करार के तहत लिया. 


9कई अनुभवी खिलाड़ियों पर नजर-  भारतीय खिलाड़ियों में तीन अनुभवी खिलाड़ी काफी अहम हैं जो केदार जाधव, अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं. इन पर भी बड़ा दांव लगाया जा सकता है. 


10- युवा और अनकैप्ड खिलाड़ी केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन (जूनियर), तमिलनाडु के शाहरुख खान, ऑलराउंडर आर सोनू यादव, बड़ौदा के विष्णु सोलंकी और बंगाल के आकाश दीप पर सभी की निगाहें है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.