नई दिल्ली: रविवार को टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे टी-20 (India vs England 2nd T20) इंटरनैशनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने 5 मैचों की इस सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ले आया.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई थी और इस मैच से टीम इंडिया के दो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को डेब्यू का मौका दिया. डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने ऐसा खेला कि हर कोई बस देखता ही रह गया. 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने ईशान किशन उतरे थे.


ये भी पढ़ें-वनडे में 7 हजार रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज.


इशान किशन ने आलिद राशिद की गेंद पर लगातार दो शानदार छक्के जड़े और महज 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया. 5 चौके और 4 छक्के की मदद से यह अर्धशतक पूरा किया. और इस तरह ईशान भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने अपने टी-20 डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा. इससे पहले 2011 में अजिंक्य रहाणे ने यह उपलब्धि हासिल की थी.



ईशान किशन ने 32 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट तो हो गए लेकिन भारत को मजबूती प्रदान कर पिच से रवाना हुए. IPL-2020 में भी ईशान ने कई बेहतरीन पारी खेली और इस तरह से ईशान खुद को क्रिकेट का एक बड़ा चेहरा बना चुके हैं.



जहां पूरी दुनियाा में ईशान की बेहतरीन पारी की तारीफ हो रही है तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड राजस्थान की अदिति हुंडिया ने ईशान किशन की क्लिप अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. इससे पहले भी कई दफा वह ऐसा कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें-ईशान किशन की बेहतरीन पारी देख उनकी गर्लफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट.



IPL 2020 में जब ईशान ने 58 गेंदों पर 99 रन की बेहतरीन पारी खेली तो उस समय अदिति ने उनकी तस्वीर के साथ 'I Proud of you Baby' लिखा था.


 



कौन हैं अदिति?
अदिति हुंडिया एक प्रोफेशनल मॉडल हैं.  अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी है. वहीं साल 2018 में मिस सुपरनेचुरल इंडिया भी रह चुकी हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप