वनडे में 7 हजार रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज

मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में एकदिवसीय क्रिकेट करियर में 7 हजार रन पूरे कर लिये. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Dec 2, 2021, 04:29 PM IST
  • 213 मैच में 7 हजार रन पूरे किये
  • मिताली के नाम कई अनूठे रिकॉर्ड
वनडे में 7 हजार रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज

नई दिल्ली: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को एक और शानदार उपलब्धि मिली है. मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में एकदिवसीय क्रिकेट करियर में 7 हजार रन पूरे कर लिये. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. 

मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट होने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े. 

 

213 मैच में 7 हजार रन पूरे

अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज रविवार को महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बनी गई हैं. भारतीय कप्तान मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रही श्रृंखला के चौथे एकदिवसीय के दौरान अपने 213वें मैच में सात हजार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए.

मिताली राज भारतीय क्रिकेट टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय महिला टीम को कई यादगार मैच जिताए हैं और क्रिकेट में महिलाओं का नाम रोशन किया है. 

मिताली के नाम कई अनूठे रिकॉर्ड

वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली 38 साल की मिताली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. 

10 हजार रन पूरे करने वाली पहली महिला बनीं मिताली

इससे पहले मिताली राज ने अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिये थे. ऐसा करने वाली वे भारत की पहली और दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं. दुनिया भर से मिताली राज को इस नायाब उपलब्धि के लिये बधाइयां मिल रही हैं. 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी सराहना की है.

ये भी पढ़ें- आदित्य की शतकीय पारी ने दिखाए यूपी को सितारे, मुंबई ने चौथी बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी

मिताली राज इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़