CSK vs DC, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 55वां मैच चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला गया, जहां पर सीएसके की टीम ने 27 रन से जीत हासिल कर प्लेऑफ की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा दिये हैं और लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. चेन्नई के आठ विकेट पर 167 रन के जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीत के बावजूद खुश नहीं हैं धोनी


इस जीत से जहां सीएसके की टीम ने दूसरे पायदान पर अपनी जगह पक्की करते हुए प्लेऑफ की दिशा में कदम बढ़ाया है तो वहीं पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पहले 5 मैचों में हार के बावजूद प्लेऑफ तक पहुंचने का सपना टूट गया है.


हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराने के बावजूद अपने टीम के बल्लेबाजों से खुश नहीं हैं और प्लेऑफ से पहले अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है.


बल्लेबाजों को धोनी ने दी चेतावनी


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगर टीम को खिताब जीतना है और लीग के आखिरी मैच तक अच्छा करना है तो बल्लेबाजी में उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.


मैच के बाद धोनी ने कहा ,‘दूसरे हाफ में गेंद काफी टर्न ले रही थी. हमारे स्पिनरों ने सीम का पूरा फायदा उठाया. मैं चाहता था कि गेंदबाज सिर्फ विकेट की तलाश में नहीं रहे बल्कि अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें डालें. बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हम बेहतर कर सकते थे.’


बल्लेबाजों के शॉट सेलेक्शन पर धोनी ने उठाये सवाल


धोनी ने इस दौरान बल्लेबाजों की ओर से लगाये गये कुछ शॉट्स और उनके चयन पर भी सवाल खड़े किये. धोनी ने मैच में 9 गेंद का सामना कर 20 रनों की विस्फोटक पारी भी खेली जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि मेरा काम बस चौके-छक्के लगाना है.


उन्होंने कहा ,‘कुछ ऐसे शॉट थे जिन्हें इस पिच पर नहीं खेलना चाहिये था. अच्छी बात यह है कि मोईन और जडेजा को बल्लेबाजी का मौका मिला. आखिरी चरण से पहले सभी को बल्लेबाजी का अभ्यास मिल गया है. मेरा काम कुछ चौके छक्के लगाना है. जितनी भी गेंद खेल रहा हूं , उसमें योगदान देकर खुश हूं.’


इसे भी पढ़ें- KKR vs RR: करो या मरो के मैच में कोलकाता से भिड़ेगी राजस्थान, जो हारा प्लेऑफ की रेस से होगा बाहर, देखें कौन कितना मजबूत



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.