CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन लीग स्टेज अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है जहां पर 54 मैच खेले जा चुके हैं और अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लीग के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से भिड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हसी ने खोला दुबे की फॉर्म के पीछे का राज


जहां सीएसके की टीम इस मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ मे जगह पक्की करने के करीब पहुंचना चाहेगी तो वहीं पर दिल्ली कैपिटल्स को अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में जीत की दरकार है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा, जिसके बाद सीएसके को दिल्ली आकर फिर से वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम से मैच खेलना है.


बुधवार को खेले जाने वाले इस मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे सीएसके के खेमे में आने के बाद जो बल्लेबाज रन नहीं बना रहे होते हैं उनके बल्ले से रन निकलने लगते हैं.


सीएसके के लिए कर रहे हैं अपना बेस्ट प्रदर्शन


उल्लेखनीय है कि सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे चेन्नई से पहले राजस्थान और आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं लेकिन अपना बेस्ट दे पाने में नाकाम रहे थे, हालांकि धोनी की कप्तानी में यह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अपनी टीम को मिल रही जीत में अहम भूमिका निभा रहा है. 


हसी ने कहा,‘ वह (दुबे) बेहद खास प्रतिभा का धनी है. गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की उसकी क्षमता बेजोड़ है. उसके पास अभूतपूर्व ताकत है. वह हर समय अभ्यास करता रहता है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि टीम में उसकी भूमिका स्पष्ट है जैसा कि पिछले साल या इस साल के शुरू में नहीं था.’


अपने रोल को लेकर क्लियर हैं दुबे


इस आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे की तारीफ करते हुए हसी ने कहा कि यह खिलाड़ी बेहद खास प्रतिभा का धनी है और जानता है कि टीम में उसका क्या रोल है. यही वजह है कि वो आईपीएल के 16वें सीजन में अपना बेस्ट प्रदर्शन कर रहे हैं.


उन्होंने कहा,‘ मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उसकी भूमिका को लेकर स्पष्ट हैं जिससे कि वह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. वह भी इस बात को लेकर स्पष्ट है कि उसे किसी भी परिस्थिति में कैसी बल्लेबाजी करनी है.’


इसे भी पढ़ें- Shardul Thakur, IPL 2023: क्या फिटनेस के चलते शार्दुल नहीं कर रहे कोलकाता के लिए गेंदबाजीअब खुद किया कारण का खुलासा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.