नई दिल्लीः CSK vs GT: लंबे समय से आईपीएल का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. क्योंकि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अब से महज कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है. आईपीएल के ओपनिंग मैच में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस से होने वाला है. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैंस के इंतजार पर छाए संदेह के बादल
ऐसे में फैंस ओपनिंग मैच का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके इंतजार पर संदेह के बादल छा गए हैं. मैच के शुरू होने से पहले ही उनकी धड़कनें बढ़ने लगी हैं. क्योंकि उन्हें बारिश के कारण मैच रद्द होने का डर सताने लगा है. 


30 मार्च को हुई मूसलाधार बारिश
दरअसल, गुरुवार यानी 30 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी तेज बारिश हुई है. इसके बाद बारिश का भय फैंस के मन में बैठ गया है कि कहीं बारिश आज के मैच में खलल न बन जाए. 


जानें मौसम रिपोर्ट का हाल
मौसम रिपोर्ट की मानें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. अहमदाबाद में आज का तापमान 23 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7.30 से शुरू होगा और इस समय तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज के मैच में बारिश रोड़ा नहीं बनेगी. 


सीएसके स्क्वाड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह.


गुजरात टाइटंस स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, श्रीकर भरत, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ.


ये भी पढ़ेंः CSK vs GT: पहले मैच में नहीं खेलेंगे 'चोटिल' धोनी? जानिए कौन संभालेगा चेन्नई की कमान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.