CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से चटाई धूल, देखें पूरे मैच का हाल
प्रीमियर लीग टी20 मैच में धोनी के सीएसके ने रोहित के एमआई को करारी शिकस्त दे दी है. चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा...
नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस को छह विकेट से शिकस्त दी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 139 रन बनाये. चेन्नई ने 17.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 44 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट झटके. आपको इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड देखना चाहिए..
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोर
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा.
मुंबई इंडियंस की पारी
कैमरुन ग्रीन बो देशपांडे 06
इशान किशन का तीक्षणा बो चाहर 07
रोहित शर्मा का जडेजा बो चाहर 00
नेहाल वढेरा बो पथिराना 64
सूर्यकुमार यादव बो जडेजा 26
ट्रिस्टन स्टब्स का जडेजा बो पथिराना 20
टिम डेविड का गायकवाड़ बो देशपांडे 02
अरशद खान का गायकवाड़ बो पथिराना 01
जोफ्रा आर्चर नाबाद 03
पीयूष चावला नाबाद 02
अतिरिक्त: (लेग बाई: 05, वाइड: 03) 08
कुल योग: (20 ओवर में आठ विकेट पर) 139 रन
विकेट पतन: 1-13, 2-13, 3-14, 4-69, 5-123, 6-127, 7-134, 8-137
चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी
दीपक चाहर 3-0-18-2
तुषार देशपांडे 4-0-26-2
रविंद्र जडेजा 4-0-37-1
मोईन अली 1-0-10-0
महीश तीक्षणा 4-0-28-0
मथीश पथिराना 4-0-15-3
चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी
रुतुरुाज गायकवाड़ का इशान बो चावला 30
डेवोन कॉनवे पगबाधा मेधवाल 44
अजिंक्या रहाणे पगबाधा चावला 21
अंबाती रायुडु का गोयल बो स्टब्स 12
शिवम दुबे नाबाद 26
महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 02
अतिरिक्त: (लेगबाई: 02 , नोबॉल:01 , वाइड:02) 05
कुल योग: (17.4 ओवर में चार विकेट पर) 140 रन
विकेट पतन: 1-46, 2-81, 3-105, 4-130
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
कैमरुन ग्रीन 1-0-10-0
जोफ्रा आर्चर 4-0-24-0
अरशद खान 1.4-0-28-0
पीयूष चावला 4-0-25-2
राघव गोयल 4-0-33-0
ट्रिस्टन स्टब्स 2-0-14-0
आकाश मेधवाल 1-0-4-1
मुंबई ने चेन्नई को मिला था 140 रन का लक्ष्य
नेहाल वढेरा (51 गेंद में 64 रन) की इंडियन प्रीमियर लीग में पहली अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने खराब शुरूआत से उबरते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शनिवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 139 रन बनाये थे. वढेरा ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने इस दौरान सूर्यकुमार यादव (22 गेंद में 26 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 और ट्रिस्टन स्टब्स (21 गेंद में 20 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की.
चेन्नई के लिए मथीश पथिराना ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को दो-दो सफलता मिली. रविद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया. मुंबई इंडियंस के लिए इशान किशन (नौ गेंद में सात रन) के साथ कप्तान रोहित शर्मा (शून्य) की जगह कैमरुन ग्रीन (चार गेंद में छह रन) ने पारी का आगाज किया लेकिन टीम का यह फैसला कारगर नहीं रहा और एक रन के अंदर तीनों बल्लेबाज आउट हो गये. देशपांडे ने दूसरे ओवर में ग्रीन को बोल्ड किया तो वही अगले ओवर में चाहर ने इशान और रोहित को पवेलियन की राह दिखायी.
रोहित इस लीग में रिकॉर्ड 16वीं बार खाता खोले बगैर आउट हुए. टीम के 14 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने संभलकर बल्लेबाजी की. इस दौरान वढेरा ने चाहर और सूर्यकुमार ने देशपांडे के खिलाफ चौका जड़ा. दोनों ने बिना जोखिम लिये छठे से आठवें ओवर में 31 रन जोड़ कर टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. आठवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मोईन अली के खिलाफ दो चौके लगाये. सूर्यकुमार ने 10वें ओवर में तीक्षणा के खिलाफ चौका लगाकर वढेरा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की लेकिन अगले ओवर में जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
वढेरा ने 16वें ओवर में तीक्षणा का स्वागत मैच के पहले छक्के से किया जबकि ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने इसी ओवर मे छक्का लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया. बायें हाथ के बल्लेबाज वढेरा ने अगले ओवर में जडेजा के खिलाफ दो रन लेकर 46 गेंद में आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस ओवर में तीन चौके जड़कर टीम की रनगति को तेज करने के साथ स्टब्स के साथ 39 गेंद में पचास रन की साझेदारी पूरी की. पथिराना ने हालांकि 18वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलायी. अगले ओवर में तुषार देशपांडे ने टिम डेविड (चार गेंद में दो रन) को आउट कर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई. आखिरी ओवर में पथिराना ने अरशद खान (दो गेंद में एक रन) और स्टब्स को चलता किया.
(इनपुट- भाषा)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.