CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस ने पिछले दो मैचों में जबरदस्त वापसी की है और लगातार 2 मैचों में 200 से ज्यादा रन के स्कोर को चेज कर टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों का जगा दिया है. अब मुंबई इंडियंस की टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होना है जहां पर दोनों ही टीमें जीत हासिल कर प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत करना चाहेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने से पहले कहा कि वे किसी भी की परिस्थितियों में खेलने को तैयार हैं.


किसी भी परिस्थिति में खेल सकती है मुंबई


इशान ने कहा, ‘हां, जाहिर है कि यह मेरा फैसला नहीं है, मुझे लगता है कि प्रबंधन तय करेगा कि क्या करना है (हम बल्लेबाजी चुननी है या गेंदबाजी) लेकिन हमारा इरादा बहुत स्पष्ट है. जैसे कि अगर गेंद मारने वाली है तो हम शॉट मारेंगे क्योंकि आप जानते हैं टी20 क्रिकेट में एक या दो अच्छे ओवर की ही जरूरत होती है. हम जानते हैं कि उनके पास बहुत सारे स्पिनर हैं क्योंकि हम इतने साल आईपीएल में खेले हैं और हमें पता है कि विशेषकर चेन्नई में विकेट कैसा होगा इसलिए हम किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार हैं.’


अच्छी शुरुआत का फायदा उठाना जरूरी


इशान किशन ने मैच में मिलने वाली अच्छी शुरुआत के महत्व पर भी जोर दिया. इशान ने सकारात्मक सोच रखने की जरूरत पर जोर दिया.


इशान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण होता है, आपको एक अच्छी शुरुआत की आवश्यकता होती है. आपको पावरप्ले के आपके पक्ष में होने की जरूरत होती है.’


सीएसके के खिलाफ आसान नहीं होगी चुनौती


सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम छठे स्थान पर चल रही है. इस बीच सुपरकिंग्स के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की प्रशंसा की और कहा कि स्क्वायर शॉट खेलने की उनकी क्षमता अच्छी है.


उन्होंने कहा, ‘वह बहुमुखी, उसे खाली गेंद फेंकना काफी मुश्किल होता है और वह खेल को लेकर काफी जागरूक है.’


इसे भी पढ़ें- Video: मनचलों ने किया नीतिश राणा की बीवी का पीछा, कार पर मारे डंडे, शिकायत पर पुलिस ने नहीं दिया ध्यान



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.