Nitish Rana: Sachi Marwah – इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कमान संभाल रहे नितीश राणा की पत्नी को लेकर एक चौंकाने और हैरान करने वाला सामने आया है. नितीश राणा की पत्नी साच्ची मारवाह एक शर्मशार कर देने वाले वाक्ये का शिकार हुई जिसमे दो लोगों ने पहले उनकी कार का पीछा किया फिर उनकी कार पर डंडे भी बरसाये.
साच्ची की शिकायत पर पुलिस ने दिया टका सा जवाब
साच्ची मारवाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पूरे वाक्ये की वीडियो स्टोरी की और मामले के बारे में बताया है. साच्ची ने यह भी बताया कि जब वो इस घटना की शिकायत लेकर दिल्ली पुलिस के पास पहुंची तो उन्होंने उनकी मदद नहीं की और कहा कि अब तो आप सुरक्षित पहुंच गई है, अगली बार ऐसा हो तो गाड़ी का नंबर नोट कर लेना.
जानें कब हुई साच्ची के साथ ये शर्मसार घटना
दिल्ली की सड़कों पर हुई यह शर्मसार घटना 4 मई की है जब वो अपना काम खत्म कर के वापस घर आ रही थी. इस दौरान कीर्ति नगर पर दो लड़कों ने उनकी कार का पीछा करना शुरु कर दिया और उनकी कार पर डंडे भी बरसाये. साच्ची ने जब इसकी शिकायत की तो पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया जिसके बाद उन्हें मामले को अपने हाथ में लेना पड़ा.
साच्ची ने पोस्ट के साथ दिल्ली पुलिस को मारा ताना
साच्ची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए उन दोनों लड़कों की तस्वीर शेयर की है जिन्होंने उनका पीछा किया था. साच्ची ने दिल्ली पुलिस के अगली बार नंबर नोट कर लेना वाले बयान पर ताना भी मारा और लिखा कि जी हुजूर, अगली बार मैं उन दोनों का फोन नंबर भी ले लूंगी.
भले ही इस घटना में नितीश राणा की पत्नी को कोई चोट नहीं लगी और वो बिना किसी नुकसान के पहुंच गई लेकिन हर बार ऐसा हो ये जरूरी नहीं. दिल्ली पुलिस का ढीला रवैया सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. ये देखने वाला मामला है कि साच्ची फिर से उनकी शिकायत दर्ज कराती हैं या नहीं, हालांकि उम्मीद यही होगी कि दोनों लड़कों को सख्त सजा मिले.
यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो
— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) May 5, 2023
कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
गौरतलब है कि साच्ची के पति नितीश राणा ने केकेआर के लिए आईपीएल में खेले गये आखिरी मैच में 43 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को बेहद जरूरी और टूर्नामेंट की चौथी जीत दिलाई, जिसके चलते कोलकाता की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. कोलकाता नाइट राइटराइडर्स की टीम को अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है लेकिन उसके लिए न सिर्फ उसे अपने सारे मैच जीतने होंगे बल्कि बाकी टीमों के नतीजों पर भी नजर रखनी होगी.
इसे भी पढ़ें- WTC Final: 34 महीने बाद भारतीय टीम में लौटे अजिंक्य रहाणे, वापसी को लेकर गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.