नई दिल्ली: CWG 2022 Medal Tally: बर्मिंघम में आयोजित किए गए 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अपने अभियान का समापन पुरुष हॉकी में सिल्वर मेडल के साथ किया. भारतीय एथलीट्स ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और भारत को CWG 2022 की मेडल टैली में चौथे पायादन पर पहुंचा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CWG 2022 के आखिरी दिन भारत को शरत कमल, लक्ष्य सेन, पीवी सिंधू और टेबल टेनिस मिक्स डबल्स टीम ने गोल्ड मेडल दिलाया. बर्मिंघम CWG में भारत ने कुल 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते. कुल 61 पदक लेकर भारत चौथे पायदान पर रहा. भारत से ऊपर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 67 स्वर्ण, 57 सिल्वर, और 54 कांस्य के साथ कुल 178 मेडल लेकर टॉप पर कब्जा किया. 


पाकिस्तान CWG मेडल टैली में टॉप 10 में भी नहीं है. समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ कुल 8 मेडल लेकर 18वें नंबर पर था.


ये है बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में टॉप देशों की स्थिति



हॉकी में गोल्ड का सपना चकनाचूर


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये कॉमनवेल्थ हॉकी फाइनल 2022 में टीम इंडिया को 0-7 से शिकस्त मिली और इसी के साथ भारत को CWG में गोल्ड मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. भारत को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. 


40 की उम्र में शरत कमल का रिकॉर्ड


भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को यहां इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4 -1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस स्पर्धा का कांस्य साथियान ज्ञानशेखर ने जीता.


शानदार लय में चल रहे 40 साल के शरत ने उम्र को धता बताते हुए रैंकिंग में अपने से बेहतर खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से जीत दर्ज की. शरत की विश्व रैंकिंग 39वीं है जबकि पिचफोर्ड 20वें स्थान पर काबिज हैं. शरत का इन खेलों में यह कुल 13वां पदक है. 


ये भी पढ़ें- Hockey Final CWG: ऑस्ट्रेलिया का किला भेद नहीं पाया भारत, 0-7 से मिली पटखनी, हिस्से आया सिल्वर



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.