DC, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज होने में बस कुछ ही समय रह गया है जिसमें हिस्सा लेने वाली टीमों में अगर कोई सबसे कमजोर नजर आ रही है तो वो है दिल्ली कैपिटल्स जो कि इस सीजन बिना अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के खेलने उतरेगी. ऋषभ पंत न सिर्फ कप्तानी में टीम के लिये अहम भूमिका निभाते हैं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाजी से कभी भी मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपकप्तान बनने पर पहली बार दिया बयान


पंत की गैर-मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने टीम की कमान डेविड वॉर्नर को सौंपी है तो वहीं पर हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान अक्षर पटेल अपनी नई भूमिका को लेकर रोमांचित हैं और उनका कहना है कि पिछले कुछ सत्र में उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए जो कड़ी मेहनत की है यह उसका पुरस्कार है.


ऑलराउंडर अक्षर ने दिल्ली के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘मेरे नजरिए से अगर आपको यह भूमिका मिली है तो इसका मतलब है कि सीनियर खिलाड़ी के रूप में आपने प्रगति की है. यह आपने टीम के लिए जो भी किया है उसके पुरस्कार की तरह हैं. मैं इस भूमिका को लेकर रोमांचित हूं. हमारी अधिकांश टीम पहले वाली है, पिछले तीन-चार साल से वही खिलाड़ी खेल रहे हैं. हम अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह जानते हैं और यह महत्वपूर्ण बिंदू है.’


डेविड को कप्तानी देने पर भी दिया बड़ा बयान


दिसंबर में कार दुर्घटना में चोटिल हुए ऋषभ पंत के स्थान पर दिल्ली की टीम ने मौजूदा सत्र में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को कप्तान नियुक्त किया है. अक्षर ने कहा कि वह नए कप्तान वार्नर का पूरा समर्थन करेंगे.


उन्होंने कहा, ‘डेविड टैलेंटेड खिलाड़ी है. मैं उसे ऐसा माहौल दूंगा जिसमें वह अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल कर सके. जब आप दिल्ली कैपिटल्स के शिविर से जुड़ते हैं तो यह पूरी तरह से अलग अहसास होता है. तीन-चार साल से फ्रेंचाइजी के साथ हूं और यह घर की तरह लगता है.’


लखनऊ के खिलाफ कैंपेन का आगाज करेगी दिल्ली


दिल्ली की टीम अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ उसी के मैदान पर करेगी और फिर चार अप्रैल को अपने मैदान पर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से खेलेगी.


इसे भी पढ़ें- KKR, IPL 2023: क्या पंडित की कोचिंग से बदलेगी कोलकाता नाइट राइडर्स की किस्मत, जानें कितनी मजबूत है टीम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.