नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. धाकड़ तेज गेंदबाज दीपक चाहर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने पर भी सस्पेंस गहरा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेलेक्टर्स ने 23 साल के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है. इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 के बाद दीपक चाहर ने पीठ में दर्द और अड़कन की शिकायत की थी और लखनऊ में हुए पहले वनडे में वो भारतीय प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं थे. 


भारत की मुख्य टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है ऐसे में ज्यादातर वैकल्पिक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम में है. अपने अब तक के करियर में चोट से लगातार परेशान रहने वाले सुंदर ने इस साल फरवरी में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था. उन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट, चार एकदिवसीय और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 



 


ये है टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड


शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर. 


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बचे हुए मैचों के लिए दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में तीसरे और अंतिम टी20 मैच के बाद  चाहर की पीठ में अकड़न थी. वह इस परेशानी के कारण लखनऊ में खेले गये पहले वनडे में भारत की अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो पाये थे.’’ 


विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘चाहर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जायेंगे जहां वह बोर्ड की चिकित्सा दल की निगरानी में रहेंगे.’’


ये भी पढ़ें- धोनी के शहर में भारत को जीत की तलाश, दांव पर साउथ अफ्रीका का विश्वकप क्वालिफिकेशन



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.