CWG 2022: पाकिस्तानी को धूल चटाकर दीपक पूनिया ने लहराया तिरंगा, जीता गोल्ड मेडल
India Vs Pakistan Deepak Punia CWG 2022: दीपक पूनिया ने टोक्यो में मेडल न जीत पाने की कसक बर्मिंघम में पूरी कर ली. उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी पहलवान मोहम्मद इनाम बट को शिकस्त दी.
नई दिल्ली: India Vs Pakistan Deepak Punia CWG 2022: दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी को हराकर गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी पहलवान मोहम्मद इनाम बट को शिकस्त दी. इनाम दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीते चुके थे.
दीपक पूनिया ने 86 किग्रा. फ्री-स्टाइल कुश्ती में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात दी. पूरे मैच में दीपक पूनिया हावी नज़र आए और पाकिस्तानी रेसलर दीपक के दांव के आगे थके हुए नजर आए. पाक पहलवान का अनुभव दीपक पूनिया के जज्बे और हुनर के आगे मात खा गया.
दीपक पूनिया ने टोक्यो में मेडल न जीत पाने की कसक बर्मिंघम में पूरी कर ली. उन्होंने शानदार बाउट का प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी पहलवान को मात दी.
ये भी पढ़ें- CWG 2022: साक्षी मलिक ने भी जीता गोल्ड मेडल, आखिरी 10 सेकंड में पलटा मैच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.