नई दिल्ली: साक्षी मलिक का फाइनल में कनाडा की एना गोंडिनेज गोंजालेस से सामना हुआ और उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. साक्षी ने आखिरी 10 सेकंड में मैच पलट दिया.
SAKSHI WINS GO
ympicedalist @SakshiMalik (W-62kg) upgrades her 2018 Cbirminghamcg
What a ComebaICTORY BY
With this Sakshi wins her 3rd consecutive medal at #Commonwealth
Medaheer4India
1/1 pic.twitter.com/vsRqbhh890— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
2018 CWG में जीता था कांस्य पदक
साक्षी मलिक कॉमनवेल्थ ही नहीं ओलंपिक गेम्स में भी लोहा मनवा चुकी हैं. उसने वर्ष 2016 के ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इससे पहले 2014 के कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है. एशियन चैंपियनशिप में तीन ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. अब साक्षी 62 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए कॉमनवेल्थ गेम में अपना दम दिखा रही है.
ये भी पढ़ें- CWG 2022: फिर बजरंग पूनिया का बोलबाला, भारत को दिलाया छठा गोल्ड मेडल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.