IPL DC Retained list: दिल्ली ने की 5 धाकड़ खिलाड़ियों की छुट्टी, जानें पंत की टीम में किसे किया गया रिटेन
आईपीएल के 16वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स अपनी पूरी तैयारियों के साथ उतरने की कोशिश में लगी हुई है और तैयारियों के इसी सिलसिले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया है.
DC Retained Players: आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने में अभी पर्याप्त समय बचा हुआ है, लेकिन इससे पहले ही आईपीएल में शिरकत करने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. तैयारी के इस क्रम में सभी टीमों की फ्रेंचाइजी अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल करने के फिराक में है. इसके चलते लगभग सभी टीमों से कुछ खिलाड़ियों के पत्ते कटने लगे है.
दिल्ली कैपिटल्स ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज
इस फेहरिस्त में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है तो वहीं, 20 खिलाड़ियों को रिटेंड किया है. अलग-अलग टीमों से रिलीज हुए खिलाड़ियों की नीलामी की संभावित तारीख 23 दिसंबर को रखा गया है. इस दिन सभी टीमों से रिलीज हुए खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि में की जाएगी.
अगले साल खेला जाएगा IPL का 16वां सीजन
बता दें कि साल 2023 में आईपीएल का 16वां सीजन खेला जाएगा. वहीं, आईपीएल का पहला एडिशन साल 2008 में खेला गया था. तब से लेकर अब तक आईपीएल के कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन इन 15 सीजनों में एक बार भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम चैंपियन नहीं बन पाई है. पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर काबिज थी, जिसके कारण प्लेऑफ तक भी टीम नहीं पहुंच पाई थी.
शार्दुल ठाकुर की जगह अरमान खान को किया ट्रेड
आईपीएल के 16वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स अपनी पूरी तैयारियों के साथ उतरने की कोशिश में लगी हुई है और तैयारियों के इसी सिलसिले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया है, जिन्हें अब केकेआर ने ट्रेड कर लिया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में अरमान खान को ट्रेड किया है. शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ की प्राइज मनी पर टीम में शामिल किया था.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिलीज खिलाड़ी
शार्दुल ठाकुर, टिम सेफर्ट, अश्विन हेब्बार, श्रीकर भरत, मनदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स में रिटेन्ड खिलाड़ी
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल.
तीन विदेशी खिलाड़ियों की जगह है खाली
वहीं, टीम में दो विदेशी खिलाड़ियों की जगह है. नीलामी में जाते समय दिल्ली कैपिटल्स के पास 19.45 करोड़ रूपये होंगे और उन्हें दो विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत होगी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मौजूदा खिलाड़ी
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.