हार के बावजूद T20 विश्वकप में ये काम करना जारी रखेगी भारतीय टीम, रोहित ने बताया जीत का मंत्र
Rohit Sharma on Indian Team in T20 World Cup 2022: संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये एशिया कप 2022 में भारतीय टीम जीत नहीं मिलने के बावजूद, कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया है कि उनकी टीम आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती टी20 के साथ टी20 विश्व कप के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
Rohit Sharma on Indian Team in T20 World Cup 2022: संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये एशिया कप 2022 में भारतीय टीम जीत नहीं मिलने के बावजूद, कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया है कि उनकी टीम आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती टी20 के साथ टी20 विश्व कप के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
रोहित ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम इसी तरह खेलना जारी रखेंगे. क्योंकि हमने शुरूआत में ही स्पष्ट रूप से बात की थी, और हर कोई इससे काफी सहज है. साथ ही, हम बाद के बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, अगर हम मुसीबत में हैं तो क्या होगा. हम इन चीजों के बारे में बात करने में बहुत समय बिताते हैं. अगर हम बिना किसी नुकसान के 50 या 50 पर तीन आउट हैं, तो हमें बल्लेबाजी उसी प्रकार करनी है, जैसे शुरू की थी."
श्रीलंका को छोड़ हर मैच में किया अच्छा प्रदर्शन
उन्होंने कहा, 'यदि आप एशिया कप में हमारी बल्लेबाजी शैली को देखते हैं, तो हमने लगभग हर मैच में 170 के आसपास रन बनाए. मेरा मतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ उस एक मैच को छोड़कर, लगभग सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. आपने पाकिस्तान के खिलाफ हमारे मैच को भी देखा. यह आखिरी ओवरों तक गया था. इसलिए हम वास्तव में चिंतित नहीं थे कि वहां क्या हुआ.'
रोहित ने आगे कहा कि विश्व कप जैसे बड़े आयोजनों में, कुछ भाग्य भी टीम के साथ होना चाहिए और पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला समाप्त होने के बाद एक समीक्षा बैठक होगी.
हमने अच्छा खेला पर जीत के लिये किस्मत भी चाहिये
उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं, हमने अच्छा क्रिकेट खेला. जब आप उस तरह का टूर्नामेंट खेल रहे होते हैं, तो आपको थोड़ी किस्मत की भी जरूरत होती है. हमारे इस ²ष्टिकोण ने हमें बहुत सफलता दी है. हम खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं कि वे मैदान पर जाएं और ऐसे ही खेलें, जो उन्होंने ऐसा करते हुए हासिल किया है.'
इसे भी पढ़ें- 'खिलाड़ियों की इज्जत करनी चाहिये', जडेजा ने रोहित-द्रविड़ को दी वॉर्निंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.