Dhanashree Verma Yuzvendra chahal: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर कयासों का दौर चल रहा है. इस दौरान अफवाह उड़ाई जा रही थी कि चहल और धनश्री के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से धनश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल का सरनेम हटा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चहल की पोस्ट से शुरू हुई ब्रेकअप की अफवाह


उल्लेखनीय है कि अफवाहों का यह दौर तब शुरू हुआ जब युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जीवन की नई शुरुआत की एक स्टोरी पोस्ट की थी. हालांकि जब सोशल मीडिया पर ये अफवाहें तेज हो गई तो चहल और धनश्री दोनों ने ही फैन्स से इन पर विश्वास न करने की अपील की थी. हालांकि अब धनश्री वर्मा ने इस पूरे वाकये को लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अफवाहों को दिल दुखाने वाला करार दिया.


2 हफ्तों से चोट से परेशान हैं धनश्री 


धनश्री ने इस दौरान यह भी बताया है कि डांस प्रैक्टिस के दौरान वो उनके एसीएल अलाइनमेंट में दिक्कत होने की वजह से पिछले 14 दिनों से गहरे दर्द में हैं. इस चोट के चलते वह रोजमर्रा की जिंदगी में छोटे-छोटे काम कर पाने में दिक्कत का सामना कर रही हैं और ऐसे में इस तरह की अफवाहों को देखना काफी दर्दनाक था.


उन्होंने लिखा,'मैं पिछले 2 हफ्तों से अपने घर पर रहकर आराम कर रही हूं और जो थोड़ी बहुत मूवमेंट हो रही है वो मेरी फिजियोथेरेपी के साथ मेरे बिस्तर से काउच तक जाना होता है. इस मुश्किल समय में मेरे करीबी और मेरे अजीज लोगों ने काफी साथ दिया है जिसमें मेरे पति, मेरा परिवार और मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी शामिल हैं.'


ब्रेकअप की अफवाहों ने तोड़ा दिल


धनश्री ने आगे लिखते हुए कहा कि मैं अभी इस चीज से बाहर निकलने में ही काफी मशक्कत कर रही थी कि छोटी-छोटी चीजों के लिये मुझे दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है. यह वो वक्त था जब मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट की दरकार थी लेकिन तभी एक अफवाह हमारे रिश्ते को लेकर उड़ गई. यह काफी दुखदायी और दर्दनाक अनुभव रहा क्योंकि इस अफवाह के चलते ऐसा महसूस हुआ कि मेरा सबकुछ छिन रहा है.


धनश्री वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि इस अनुभव ने पहले से ज्यादा मजबूत बना दिया है. धनश्री ने अपने पोस्ट में अफवाहों उड़ाने वालों पर तंज कसते हुए साइन ऑफ डीवाईसी (धनश्री वर्मा चहल) के इनिशियल के साथ किया.


इस अनुभव ने बनाया मजबूत


उन्होंने लिखा,'इस अनुभव के बाद अब मैं खुद को पहले से ज्यादा समझदार महसूस कर रही हूं. अब मुझे पता है कि लोग आपके बारे में बात करेंगे और जब तक आप खुद सच्चाई जानते हैं और इसे जी रहे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरी कमजोरी को मेरी ताकत बनाने में मदद करने के लिये आप सभी का धन्यवाद.'


गौरतलब है कि धनश्री वर्मा की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सिर्फ 2 शब्दों में जवाब दिया और सभी का दिल जीत लिया. चहल ने धनश्री की पोस्ट पर लिखा माई वुमेन और दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की.


इसे भी पढ़ें- Records: जानें किस बल्लेबाज ने एशिया कप में जमाई है सबसे ज्यादा धाक, किस गेंदबाज के सामने टीमें हुई खाक



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.