टीम इंडिया की कप्तानी करने पर बोले दिनेश कार्तिक, कहा- मेरे लिए गर्व की बात
दिनेश कार्तिक की अगुवाई में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. डर्बीशायर की शुरुआत खराब रही और लुइस रीस पहले ही ओवर में 3 रन बनाकर आउट हो गए.
नई दिल्ली: इंग्लैंड में टीम इंडिया को टेस्ट मैच के बाद 3 वनडे और 3 टी20 खेलने हैं. इससे पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही है. पहले मैच में दिनेश कार्तिक ने कप्तानी की.
टीम इंडिया की कप्तानी करने पर कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया
दिनेश कार्तिक ने भारत की कप्तानी करने को बेहद गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा कि कई सालों से इर्दगिर्द रहा हूँ लेकिन पहली बार मैंने ब्लू में टीम को लीड किया. भले ही यह अभ्यास मैच था, लेकिन यह विशेष और एक बड़ा सम्मान महसूस हुआ. हमेशा समर्थन करने वाले और शुभकामनाओं के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है.
पहले प्रैक्टिस मैच में जीता भारत
दिनेश कार्तिक की अगुवाई में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. डर्बीशायर की शुरुआत खराब रही और लुइस रीस पहले ही ओवर में 3 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान शान मशूद भी फ्लॉप रहे और 8 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. वेन मैडसेन ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 28 रन बनाये. कुछ अन्य बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली और टीम ने पूरे ओवर खेलते हुए 8 विकेट खोकर 150 रन बनाये.
जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ (3) का विकेट खो दिया, जिसके बाद संजू सैमसन (38) ने दीपक हुड्डा (59) के साथ पारी को संभालते हुए 51 रनों की साझेदारी कर डाली.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG Test: 'मैंने पहले ही कहा था रिषभ पंत तो दूसरा ब्रायन लारा है'
संजू सैमसन ने इस दौरान 30 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के के दम पर 38 रनों का योगदान दिया. सैमसन के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी को बरकरार रखा और सूर्यकुमार यादव (36 नाबाद) के साथ 78 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.