`इस खिलाड़ी को करें बाहर और कार्तिक-पंत को एक साथ दें T20 WC की Playing 11 में मौका`
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में करारी शिकस्त झेलने के बाद भारत का सिरदर्द और बढ़ गया है. टीम इंडिया वर्ल्डकप से चंद दिन पहले तक भी मैच जिताऊ संयोजन बनाने के लिए मशक्कत कर रही है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 वर्ल्डकप से पहले अपनी अंतिम एकादश फाइनल करने में जुटा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में करारी शिकस्त झेलने के बाद भारत का सिरदर्द और बढ़ गया है. टीम इंडिया वर्ल्डकप से चंद दिन पहले मैच जिताऊ संयोजन बनाने के लिए मशक्कत कर रही है.
रिषभ पंत और कार्तिक को मिले मौका- पोंटिंग
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत इतने काबिल बल्लेबाज हैं कि एक साथ टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं. उन्होंने दोनों को एक साथ खिलाने के लिए केएल राहुल की जगह कोहली से ओपनिंग करवाने का भी सुझाव दिया. इस तरह से मध्यक्रम में पंत को मौका दिया जा सकता है.
भारत की प्लेइंग 11 पर पोंटिंग ने दिया बड़ा सुझाव
आईसीसी रिव्यू के ताजा अंक में पोंटिंग ने कहा कि भारतीय क्रिकेट हलकों में लंबे समय से यह बहस हो रही है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा. कार्तिक शानदार फिनिशर है तो पंत की प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं है.’’ भारत ने दोनों को टीम में रखा है और पोंटिंग का मानना है कि यह सही फैसला है.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दोनों भारतीय टीम में जगह के हकदार है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दोनों विकेटकीपर हैं. उनकी बल्लेबाजी इतनी दमदार है. पंत मध्यक्रम में और कार्तिक फिनिशर के तौर पर काफी खतरनाक हो सकते हैं.’’
पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और भारत के जसप्रीत बुमराह का मुकाबला होने पर पोंटिंग का मानना है कि अनुभव के मामले में बुमराह का पलड़ा भारी है. उन्होंने कहा ,‘‘ अनुभव के आधार पर मैं बुमराह को चुनूंगा. उसने आस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेली है और अफरीदी से अधिक खेली है. इसके अलावा अफरीदी से ज्यादा बड़े टूर्नामेंट खेले हैं.’’
ये भी पढ़ें- उमेश यादव पर क्या है टीम इंडिया की योजना? सूर्यकुमार बोले- 'असलियत मुझे नहीं पता...'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.