IND vs AUS 2022 T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के मैदान पर होने वाला दूसरा टी20 मैच बेहद महत्वपूर्ण है. इस मैच में यदि भारत को हार मिली तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगा. मौजूदा टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत अपने घर में सीरीज हारने का कलंक नहीं झेलना चाहता.
उमेश यादव पर बोलने से बचे सूर्यकुमार
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस संबंधी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि ‘चिंता की कोई बात नहीं है’ और यह तेज गेंदबाज पीठ की चोट से उबर कर मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं
चोट से वापसी कर रहे इस गेंदबाज को टीम प्रबंधन ने थोड़ा और समय देने का फैसला किया था. बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले सूर्यकुमार से ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में जब बुमराह की फिटनेस और टी20 टीम में उमेश यादव को लेकर योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे किसी खिलाड़ी पर टीम की योजना को लेकर कोई जानकारी नहीं है. यह मेरा विभाग नहीं हैं. इस सवाल का जवाब फिजियो और टीम प्रबंधन दे सकता है.’’
अब पूरी तरह फिट हैं जसप्रीत बुमराह
उन्होंने कहा, ‘‘टीम में हालांकि माहौल अच्छा है और सभी खिलाड़ी फिट और दूसरे मैच के लिए तैयार हैं.’’ उन्होंने बुमराह के बारे में दोबारा पूछे जाने पर कहा, ‘‘वह पूरी तरह से तैयार है, चिंता की कोई बात नहीं.’’
बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम 208 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही थी. तेज गेंदबाजों ने 150 से अधिक रन लुटाए. सूर्यकुमार ने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा, ‘‘वास्तव में पिछले मैच के बाद हमने कोई चर्चा नहीं की लेकिन मैदान में ओस थी. आपको ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना होगा, वे आक्रामक क्रिकेट खेले.’’
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: दूसरे T20 से पहले मैदान पर हुई दुर्घटना, राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.