ENG vs AFG Dream11 Prediction Probable Playing 11: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 चरण का आगाज शनिवार (22 अक्टूबर) से होने जा रहा है जिसका दूसरा मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के वार्म अप मैच उनकी मौजूदा फॉर्म से काफी अलग हुए थे जिसमें बटलर की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को हराया था. इंग्लैंड की टीम ने पिछले दो बार के टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड ने किया है शानदार प्रदर्शन


जहां पर उसने 2016 के टी20 विश्वकप में फाइनल तक का सफर तय किया था तो वहीं पर पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंची थी. ऐसे में उनसे बेहतर करने की उम्मीद बरकरार है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड की टीम खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार टीमों में से एक है. इंग्लैंड के लिये गेंदबाजी थोड़ा दिक्कत का विषय है क्योंकि वो डेथ ओवर्स में खूब रन लुटाते हैं.


रीस टॉप्ले के बाहर हो जाने के बाद इंग्लैंड की गेंदबाजी और कमजोर हो गई है, ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ सैम कर्रन और टिमिल मिल्स उनकी जगह शामिल किये जा सकते हैं. वहीं पर अफगानिस्तान की बात करें तो उनकी टीम में कई सारे मैच विनर शामिल हैं. काफी चीजें राशिद खान की फॉर्म पर निर्भर रहेंगी, तो वहीं पर बल्लेबाी का भार हजरतुल्लाह जजाई और नजीबुल्लाह जादरान पर निर्भर करेगा.


इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 मैच की सारी जानकारी:


इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, सुपर 12 ग्रुप 1, दिनांक और समय: 22 अक्टूबर, शाम 4:30 बजे IST, स्थान: पर्थ स्टेडियम, पर्थ, प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार.


Dream11 टॉप पसंदीदा खिलाड़ी


कप्तान: जोस बटलर


उपकप्तान: बेन स्टोक्स


विकेटकीपर: गुरबाज


ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स, मोइन अली, मोहम्मद नबी


बल्लेबाज: एलेक्स हेल्स, गुरबाज, डेविड मलान, हजरतुल्लाह जजई


गेंदबाज: मार्क वुड, आदिल राशिद, राशिद खान


टीमें:


इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, टिमिल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स.


अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सलीम सफीद खान, सलीम सफीद खान , उस्मान घनी.


इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान की टीम को मिला 'रोहित शर्मा', तस्वीर देख चकरा गये फैन्स



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.