England vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप के फाइनल मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर दूसरी बार आईसीसी टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया और वेस्टइंडीज के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली टीम बन गई. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम वनडे और टी20 प्रारूप के दोनों विश्वकप अपने नाम करने वाली टीमों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बटलर की कप्तानी में दूसरी बार टी20 चैम्पियन बना इंग्लैंड


मेलबर्न के मैदान पर मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने पर बधाई दी. जैसे ही जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम टी20 चैंपियन बनी, सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाएं आने लगीं.


श्रीलंका के महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट का एक मजबूत मनोरंजक ब्रांड खेलने के लिए इंग्लैंड को बधाई. कभी हार न मानने के लिए अच्छा खेला.'


सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की जीत को एक शानदार उपलब्धि बताया और रविवार के मैच में शाहीन आफरीदी की चोट के दुर्भाग्यपूर्ण समय को एक महत्वपूर्ण क्षण बताया.


तेंदुलकर ने एक ट्वीट में कहा, 'इंग्लैंड को आपका दूसरा टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई. शानदार उपलब्धि. यह एक करीबी मुकाबला था और यह और भी दिलचस्प होता अगर आफरीदी चोटिल नहीं होते. यह विश्व कप सही मायने में उतार-चढ़ाव वाला रहा है.'


भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2022 टी20 विश्व कप जीतने के लिए इंग्लैंड को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.


कोहली ने तस्वीर के साथ लिखा, 'बधाई इंग्लैंड, आप जीतने के हकदार थे.'


इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि यह ऑलराउंडर बड़े पलों को जीतना जानता है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, 'ससुराल वालों को बधाई!!'


वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और जाने-माने कमेंटेटर इयान राफेल बिशप को लगता है कि इंग्लैंड वास्तव में जीत का हकदार है. एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, "शानदार इंग्लैंड! निस्संदेह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीम."


एक अन्य भारतीय लीजेंड - वीवीएस लक्ष्मण ने फाइनल को एक महान मैच कहा. लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'एमसीजी में 80,000 से अधिक प्रशंसकों के सामने शानदार फाइनल. इंग्लैंड को उनकी रोमांचक खिताबी जीत के लिए और पाकिस्तान को शानदार फाइट करने के लिए बधाई.'


इसे भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: अगर शाहीन ने किया होता ओवर तो बदल जाती पाकिस्तान की किस्मत, हार के बाद जानें क्या बोले बाबर आजम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.