Englad vs Pakistan 1st Test: बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम करीब 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है जिसका पहला मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर डाली है और 91 ओवर के खेल में ही 7 विकेट खोकर 608 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. जिस तरह से बेन स्टोक्स की टीम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई की है उसे देखकर 2000 के शुरुआती सालों की भारतीय टीम की याद आ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सहवाग-द्रविड़ की तरह खेली इंग्लिश ओपनिंग जोड़ी


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन ने भी यादों के गलियारों में जाकर वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ को याद किया जिन्होंने पाकिस्तान दौरे पर जाकर पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. माइकल एथर्टन ने इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी.


उल्लेखनीय है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही इस सीरीज में इंग्लैंड ने पहले ही टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए 506 रन बना डाले जो कि एक दिन में बनाया गया रनों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इस दौरान 4 इंग्लिश बल्लेबाजों ने शतक लगाया.


इंग्लिश बल्लेबाजी देख याद आये सहवाग-द्रविड़


स्काई स्पोर्ट्स के साथ इस ऐतिहासिक मैच पर बात करते हउए एथर्टन ने कहा,'मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम ने दिन के पहले दो घंटों में सबसे ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया जो कि बदलते वक्त से ज्यादा खासियत दर्शाता है. मैंने आज तक इंग्लैंड की टीम से इससे ज्यादा दबदबे वाला मैच नहीं देखा है. मैं अगर पहले के समय में इस तरह की ओपनिंग जोड़ी को याद करूं तो सिर्फ वीरेंदर सहवाग का नाम याद आता है जिन्होंने टॉप ऑर्डर पर ऐसा ही खेल दिखाया था. वहीं मैथ्यू हेडन ने भी कुछ ऐसी ही पारियां खेली थी.'


गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वीरेंदर सहवाग टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक लगाने वाले भारतीय थे जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में ये कारनामा कर के दिखाया था. 2004 की अपनी ऐतिहासिक पारी के बाद सहवाग ने द्रविड़ के साथ 2006 में 410 रन की न भूलने वाली साझेदारी की थी. 


क्राउली-डकेट को भाती हैं ये परिस्थितियां


इंग्लैंड के लिये जैक क्राउली (122) और बेन डकेट (107) ने इस मैच में 233 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की. एथर्टन ने आगे बात करते हुए कहा,'ये परिस्थितियां बेन डकेट और जैक क्राउली को खुलकर खेलने का मौका देती है और दोनों ने ही अच्छा खेल दिखाया है. पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर पहुंची हुई है. 500 रन का स्कोर खड़ा करना काफी मुश्किल है.'


इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2023: 2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल हैं 21 खिलाड़ी, पर एक भी भारतीय नहीं, जानें किस लिस्ट में कौन है शामिल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.