ENG vs NZ: जो रूट और बेयरस्टो का तूफान, इंग्लैंड ने किया कीवी टीम का सूपड़ा साफ
पूर्व कप्तान जो रूट (नाबाद 86) ने ओली पोप (82) के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 और बेयरस्टो (नाबाद 71) के साथ चौथे विकेट के लिए 111 रन की अटूट साझेदारी की.
नई दिल्ली: जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया.
रूट और पोप की पारियों ने कीवी टीम से छीना मैच
पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में सिर्फ 15.2 ओवर में जरूरी 113 रन जुटाकर जीत दर्ज की. पूर्व कप्तान जो रूट (नाबाद 86) ने ओली पोप (82) के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 और बेयरस्टो (नाबाद 71) के साथ चौथे विकेट के लिए 111 रन की अटूट साझेदारी की.
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 183 रन पर से की और पोप का विकेट गंवाने के बाद तीन विकेट पर 296 रन बनाकर जीत दर्ज की. पोप को टिम साउथी ने बोल्ड किया. उन्होंने 108 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके मारे. रूट ने दिन की शुरुआत 55 जबकि पोप ने 81 रन से की.
बेयरस्टो ने फिर की तूफानी बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने दिन की पांचवीं गेंद पर ही पोप का विकेट गंवा दिया. बेयरस्टो ने हालांकि इसके बाद एक बार फिर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. बेयरस्टो ने इस दौरान सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो इंग्लैंड की ओर से दूसरा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है.
उन्होंने पहली पारी में भी उस समय 162 रन बनाए थे जब इंग्लैंड की टीम 55 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. बेयरस्टो ने आफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल पर लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने 44 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे.
ये भी पढ़ें- दिग्गज खिलाड़ी ने सुनाई मां के यौन उत्पीड़न की कहानी, कहा- मैं पूरी तरह टूट गया था
जो रूट ने 125 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का जड़ा. इंग्लैंड ने लार्ड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था और फिर नॉटिंघम में दूसरे टेस्ट में भी 299 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.