क्यों दुनिया की सबसे मजबूत टी20 टीम है भारत, पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने बताई वजह
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में 50 रन और दूसरे मैच में 49 रनों से जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में 50 रन और दूसरे मैच में 49 रनों से जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एश्ले जाइल्स ने इसे दुनिया की सबसे मजबूत टी20 टीम करार दिया है.
भारतीय टी20 टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी है काफी मजबूत
जाइल्स का मानना है कि भारत के पास टी20 की सबसे मजबूत टीम है जो ऊपर से नीचे तक शानदार नजर आती है. इतना ही नहीं टीम के पास जो वैकल्पिक खिलाड़ी बेंच पर मौजूद हैं वो भी टीम को अकेले दम पर मैच जिताने में उतने ही सक्षम हैं.
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से बात करते हुए जाइल्स ने कहा, ‘भारत के पास बेहद मजबूत टी20 टीम उपलब्ध है. भारतीय टीम ऊपर से नीचे तक काफी मजबूत नजर आती है. अगर आप पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से दूसरे मैच में हुए बदलाव को देखो. आप उस टीम को भी खिला सकते थे और नतीजा एक ही होता. उनका गेंदबाजी आक्रमण देखिए, यह काफी मजबूत है.’
बिना पंत, कोहली और बुमराह के भी जीता था भारत
गौरतलब है कि भारत ने पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेला था जिसके बावजूद टीम ने 50 रनों से जीत हासिल की थी. इतना ही नहीं दोनों टी20 मुकाबलों में भारत ने विकेट गंवाने के बावजूद शुरुआत से लेकर अंत तक आक्रमक रवैया अपनाया और बाद में यही टीम की जीत का अहम कारण बना.
जाइल्स ने आगे बात करते हुए कहा, ‘आपको गेंदबाजों पर दबाव बनाना होता है. कभी-कभी गेंदबाजों का दिन होता है लेकिन आप चाहे कितने भी विकेट गंवाए आपको आगे बढ़ना होता है और अधिक से अधिक रन बनाने का प्रयास करना होता है. यह भारतीय टीम ऐसा करने में अच्छी तरह सक्षम है.’
इसे भी पढ़ें- दिग्गज खिलाड़ी की बहू बनी पोर्न स्टार, हालत हुई ऐसी कि घर छोड़कर भागना पड़ा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.