नई दिल्ली: पिछले 2 महीने के अंदर रनों की बारिश करने वाले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपनी शानदार फॉर्म को लेकर राज खोला है. शानदार लय में चल रहे जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ खेले गये पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा कर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. इतना ही नहीं भारत से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी बेयरस्टो ने दो शतक और एक अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेयरस्टो ने टेस्ट करियर की पिछली पांच पारियों में रनों का अंबार लगाने के पीछे का श्रेय कोविड-19 प्रोटोकॉल से मिली आजादी और टीम के नये हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम को दिया है. बेयरस्टो ने बताया कि मैक्कलम के आने के बाद से टीम में खिलाड़ियों को अपनी भूमिका को लेकर ज्यादा स्पष्टता है.


पिछली 5 में से 4 में ठोंका है शतक


उल्लेखनीय है कि जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में 106 और नाबाद 114 रन की पारी खेली थी, तो वहीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1, 16, 8, 136, 162 और नाबाद 71 रनों का भी योगदान दिया था. उनकी शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड की टीम पिछले 4 टेस्ट मैचों में अजेय रहा है. 


बेयरस्टो ने ‘टेलेंडर्स पॉडकास्ट’ से बात करते हुए कहा, ‘ यह उस आजादी का नतीजा है जो अब हमारे पास है. हम अब होटल के कमरे और जैव सुरक्षित माहौल में कैद नहीं हैं. हम हर रोज कोरोना वायरस जांच के साथ सामान्य चीजें कर सकते हैं जैसे दुकान पर जाएं, बीयर के लिए जाएं, अपने दोस्तों और परिवार से मिलें. इन सभी चीजों के एक साथ होने से फायदा हुआ. यह जाहिर तौर पर बाज (मैकुलम) के साथ काम करने का उत्साह भी है क्योंकि उन्होंने टीम में सभी को उनकी भूमिकाओं को लेकर क्लिएरिटी दी है.’ 


मैक्कलम ने रोल पर दी ज्यादा स्पष्टता


गौरतलब है कि मैकलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड की टीम आक्रामक अंदाज में खेलती हुई नजर आई है. बेयरस्टो ने इस सीजन की शुरुआत में कोई काउंटी मैच नहीं खेला था लेकिन मैकलम ने साफ किया था कि इससे उनकी टेस्ट टीम में स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.


बेयरस्टो ने आगे बात करते हुए कहा, ‘ उनसे न्यूजीलैंड सीरीज से पहले आईपीएल में जाने और काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने के बारे में बातचीत हुई थी, लेकिन बाज ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं टेस्ट में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करूंगा.’ 


विराट की वजह से बेयरस्टो ने मारा शतक


वहीं इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि मैच के दूसरे दिन विराट कोहली और बेयरस्टो के बीच हुई स्लेजिंग ने इस बैटर को भारत के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाने के लिए प्रेरित किया था. 


उन्होंने कहा, ‘विराट के साथ बहस होने से पहले बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 20 के आसपास था और इस घटना के बाद उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये.'


इसे भी पढ़ें- क्या चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में नहीं चल रहा सबकुछ ठीक, जडेजा के बाद अब धोनी ने उठाया बड़ा कदम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.