T20 में कैसे उमरान बन सकते हैं महान गेंदबाज, जहीर खान ने दी खास सलाह
उमरान मलिक ने आईपीएल के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये डेब्यू किया था और 150 से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करने की अपनी काबिलियत से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके बाद जब उन्होंने 15वें सीजन में वापसी की तो अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह हासिल करने में कामयाब हो गये.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम के उभरते युवा गेंदबाज उमरान मलिक को करियर में सफलता हासिल करने का मंत्र दिया है. जहीर खान ने उमरान मलिक से अपनी ताकत पर टिके रहने की सलाह दी है और कहा है कि वो याद रखें कि इसी के चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है. जम्मू-कश्मीर से आने वाले जहीर खान ने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. भले ही वो अपने डेब्यूमैच में कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में जब उन्हें आखिरी ओवर की जिम्मेदारी दी गई तो वो भारतीय टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे.
उमरान मलिक ने आईपीएल के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये डेब्यू किया था और 150 से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करने की अपनी काबिलियत से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके बाद जब उन्होंने 15वें सीजन में वापसी की तो अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह हासिल करने में कामयाब हो गये.
अपनी ताकत पर टिके रहें उमरान मलिक
इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर खेले गये तीसरे टी20 मैच में भी उमरान मलिक को मौका दिया गया. इस दौरान जब जहीर खान से पूछा गया कि वो मलिक को आगे बढ़ते हुए क्या सलाह देना चाहते हैं तो इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें अपनी ताकत पर टिके रहना चाहिये और उसके दम पर अपनी जगह पक्की करनी चाहिये. जहीर खान ने इस दौरान उन्हें तेज भागने और पूरी ताकत से गेंद फेंकने की सलाह भी दी.
खान ने कहा,'आपको अपनी ताकत का इस्तेमाल करना होगा, जिसके दम पर आपको भारतीय टीम में जगह मिली थी. हर किसी ने उन पर सिर्फ इसीलिये ध्यान दिया क्योंकि वो बहुत तेज भाग कर काफी गति से गेंद फेंक रहे थे और इस दौरान वो बल्लेबाजों को जल्दबाजी दिखाने पर मजबूर कर रहे थे, तो आपको उसी के साथ बने रहना है. आप इन 3 स्टंप्स की तरफ देखो और जितना हो सके उतना तेज दौड़ कर जितना ज्यादा हो सके उतनी तेज गेंद फेंको.'
भुवनेश्वर को करना चाहिये था तीसरे टी20 में शामिल
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये तीसरे टी20 मैच में उमरान मलिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. मलिक ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 56 रन देकर एक विकेट हासिल किया. जहीर खान ने आगे बात करते हुए कहा कि तीसरे टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार को खिलाना चाहिये था क्योंकि वो काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे. वह पिछले काफी समय से चोटों की वजह से टीम में निरंतरता से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. जहीर का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार अभी कुछ और समय तक मैदान के अनुभव का आनंद ले सकते थे.
उन्होंने कहा,'मुझे अभी भी लगता है कि भुवनेश्वर कुमार को इस मैच में खिलाया जाना चाहिये था क्योंकि वो अच्छी लय में नजर आ रहे थे. वो चोट के चलते काफी समय से लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. ऐसे में वो थोड़ा और गेम टाइम का फायदा उठा सकते थे.'
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: 3 बातें जो भारतीय टीम के लिये बजा रही हैं खतरे की घंटी, टूट सकता है विश्वकप जीतने का सपना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.