नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 9 जून से हो रहा है. इस सीरीज के इस साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिहाज से अहम माना जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कप्तान केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएल राहुल करेंगे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन- इरफान पठान


गुरुवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं, ऐसे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान को भरोसा है कि राहुल इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे. 


भारत सीरीज के पहले मैच को जीतना चाहेगा क्योंकि अगर वह यह मैच जीत लेता है तो टीम 13 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड हासिल कर लेगी.


पहली इंटरनेशनल टी20 में कप्तानी करेंगे राहुल


यह पहली बार होगा जब राहुल इंटरनेशनल टी20 मैच में भारत की कप्तानी करेंगे. टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर रहा है. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर कहा, जहां भारतीय टीम के हर खिलाड़ी के प्रदर्शन की परीक्षा होगी, वहीं राहुल के लिए यह परीक्षा और कड़ी होगी. 


पूर्व क्रिकेटर ने महसूस किया कि पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में राहुल ने अपने पहले कार्यकाल में अच्छा नेतृत्व किया था. वहीं, उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स का भी नेतृत्व किया था, लेकिन टीम आईपीएल के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई.


राहुल को अभी करना होगा सुधार


पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि राहुल के कौशल में अभी सुधार की जरूरत है.  जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, वह बेहतर और बेहतर होते जाएंगे. वह शांत और बहुत अनुभवी खिलाड़ी है. एक कप्तान के रूप में मुझे विश्वास है कि वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे और मुझे राहुल से बहुत सारी उम्मीदें हैं.


ये भी पढ़ें- महानतम महिला क्रिकेटर मिताली राज का बड़ा ऐलान, लिया ये चौंकाने वाला फैसला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.