तो इस वजह से बर्मिंघम में हारा भारत, पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने बताई टीम की गलती
भारतीय टीम के गेंदबाजी अटैक को दुनिया का सबसे बेहतरीन पेस अटैक माना जाता है, हालांकि वो बर्मिंघम टेस्ट में 377 रनों के विशाल स्कोर का बचाव कर पाने में नाकाम रहा और भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: इंग्लैंड की सरजमीं पर 15 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के ऐतिहासिक मौके को भारतीय टीम ने गंवा दिया. 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बर्मिंघम के मैदान पर खेला गया, जिसके पहले 3 दिन के खेल में भारत ने एकतरफा दबदबा बनाकर रखा था लेकिन दूसरी पारी में धड़ाम हुई बैटिंग और चौथी पारी की खराब गेंदबाजी ने इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हो गई.
भारतीय टीम के गेंदबाजी अटैक को दुनिया का सबसे बेहतरीन पेस अटैक माना जाता है, हालांकि वो बर्मिंघम टेस्ट में 377 रनों के विशाल स्कोर का बचाव कर पाने में नाकाम रहा और भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस हार पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर डेविड लॉयड ने वो वजह बताई है जिसकी वजह से मेन इन ब्लू सीरीज अपने नाम करने से दूर रह गई.
द्रविड़-बुमराह से हुई बड़ी गलती
लॉयड का मानना है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान जसप्रीत बुमराह से भारतीय टीम का सेलेक्शन करने में बड़ी चूक हुई, जिसका खामियाजा उसे हार से चुकाना पड़ा. भारतीय टीम इस मैच में 4 तेज गेंदबाज और रविंद्र जडेजा के रूप में एक स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतरी थी. लॉयड का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट यहीं पर गलती कर गया.
द डेली मेल को लिखे एक कॉलम में लॉयड ने कहा,'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ये कहूंगा लेकिन भारतीय टीम को इस मैच में एक क्वालिटी स्पिनर की कमी खली है. भारतीय टीम ने रविंद्र जडेजा को लेकर अपनी बल्लेबाजी को गहराई देने की कोशिश की. इंग्लैंड में बतौर स्पिनर काफी जल्दी और सपाट गेंदबाजी करते हैं जबकि यहां विकेट हासिल करने के लिये आपके पास ड्रिफ्ट होनी चाहिये. अगर ड्रिफ्ट होगी तो आप बैटर्स के दिमाग में कन्फ्यूजन लेकर आते हैं. अश्विन के पास ये करने की कला है लेकिन भारतीय टीम ने सुरक्षित खेलना चाहा और वहीं पर मैच हार गये.'
बैजबॉल एप्रोच ने भी की इंग्लैंड की मदद
वहीं इंग्लैंड की टीम के लिये बैजबॉल एप्रोच ने जीत में क्रांतिकारी रोल अदा किया और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर आसानी से चेज कर लिया. यहां तक कि मैदान पर शांत नजर आने वाले जो रूट ने भी बैटिंग करते हुए रिवर्स स्वीप लगाये जो कि टीम की मानसिकता को दिखाता है.
इस पर बात करते हुए उन्होंने लिखा,'हम इंग्लैंड क्रिकेट में जो भी बदलाव देख रहे हैं, वो काफी हैरान करने वाला है. टेस्ट ग्राउंड 5वें दिन भी फैन्स के लिये खुल रहे हैं, क्योंकि हर बार इंग्लैंड की टीम रन बना रही है. फिर आपको जो रूट नजर आते हैं जिन्होंने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ अद्भुत शॉट लगाते नजर आते हैं. अगर आप स्लो मोशन में इसे देखें तो वो बॉलर से थोड़ा तिरछा गया और स्लिप के ऊपर से छक्का लगाने में खुद की मदद की. यह देखकर कोई भी सोचेगा कि आखिरकार हो क्या रहा है.'
इसे भी पढ़ें- इंग्लैंड से मिली हार ने खोली भारतीय टीम की पोल, जानें किन कमियों से जूझ रही है रोहित की सेना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.