2007 टी 20 विश्वकप के हीरो के सिर से उठा पिता का साया, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
रायबरेली के रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह के पिता का बुधवार को निधन हो गया. पूरे क्रिकेट जगत के लिए ये बेहद दुखद खबर है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट जगत में लगातार खिलाड़ियों के निजी परिवार से जुड़ी दुखद खबरें सामने आ रही हैं. चेतन सकारिया और पीयूष चावला के पिता के निधन के बाद अब पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह के पिता का भी देहांत हो गया. वे कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे थे.
RP Singh ने 2007 टी 20 विश्वकप में दिलाई थी भारत को जीत
आरपी सिंह नाम से दुनिया में मशहूर रायबरेली के रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह के पिता का बुधवार को निधन हो गया. पूरे क्रिकेट जगत के लिए ये बेहद दुखद खबर हैं. कोरोना महामारी के कारण लगातार लोगों को अपने प्रियजनों को खोना पड़ रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों के परिजन मौजूदा समय में कोरोना से जूझ रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ छाए थे आरपी सिंह
रुद्र प्रताप सिंह टी 20 विश्वकप जीतने वाली टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उन्होंने फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 3 शानदार विकेट झटके थे जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को मैच में शिकस्त दी थी. आरपी सिंह के जीवन में ये सबसे गहरा और पीड़ादायक संकट का समय है.
आरपी सिंह इस साल आईपीएल में स्टार के लिए कमेंट्री भी करते थे और वे बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति में भी शामिल रहे हैं.
खुद आरपी ने ट्वीट करके दी जानकारी
अपने पिता के निधन की खबर मीडिया को देते हुए रुद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट किया कि बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. कोराेना से संक्रमित मेरे पिता 12 मई को हम सबको छोड़कर चले गए. मैं आप सभी से यह निवेदन करता हूं कि उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.