India vs Westindies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कैरिबियाई टीम के नाम रहा जिसने भारतीय बैटर्स को चारो खाने चित्त कर 5 विकेट से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को पहले गेंदबाजी करते हुए महज 138 रन पर समेट दिया और फिर ब्रैंडन किंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर 5 विकेट पहले ही जीत हासिल कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसन-किशन से पहले मिल रही अय्यर को तरजीह


भारतीय टीम के लिये उसके बल्लेबाजों ने फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया खास तौर से श्रेयस अय्यर ने जिन्हें टीम में संजू सैमसन और ईशान किशन से पहले तरजीह दी गई है. श्रेयस अय्यर की बात करें तो वो भले ही वनडे सीरीज में दो अर्धशतकीय पारियां खेलकर आ रहे हैं लेकिन टी20 प्रारूप में उनका प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 4 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाने वाले श्रेयस अय्यर दूसरे मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और 11 गेंदों में एक छक्के की मदद से सिर्फ 10 रन बनाये. श्रेयस अय्यर के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से अब टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. 


पूर्व क्रिकेटर ने चयन को लेकर उठाये सवाल


कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें संजू सैमसन और ईशान किशन से पहले टीम में जगह देने पर सवाल दागे हैं. इसमें एक नाम पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का है जिन्होंने ईशान किशन के चयन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब आपके पास दीपक हुड्डा, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे प्लेयर मौजूद हैं तो आप श्रेयस अय्यर की तरफ क्यों जा रहे हैं.


उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, ' ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिहाज से यह चिंता का विषय है, जब आपके पास संजू सैमसन, दीपक हुड्डा और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं तो अय्यर का इस प्रारूप में चयन समझ से परे है. भारतीय टीम में विराट, रोहित और केएल राहुल का खेलना तो तय है तो रोहित को टीम के संतुलन को सही करने पर काम करना चाहिये.'


इसे भी पढ़ें- IND vs WI: विकेटों का छक्का लगाकर मैकॉय ने रचा इतिहास, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.