FIFA World Cup 2022: कतर में खेले गये फीफा विश्वकप 2022 में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस के खिलाफ खेले गये बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर आखिरकार खिताब का सूखा खत्म कर दिया. अर्जेंटीना की टीम ने 36 सालों से चले आ रहे सूखे को खत्म कर पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल की. मैच टाइम के पहले 79 मिनट अर्जेंटीना की टीम ने 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी थी लेकिन काइलिन एमबाप्पे ने महज 97 सेकेंड्स के अंदर अपनी टीम की वापसी करा कर स्कोर को बराबर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जेंटीना को मिला 374 करोड़ का इनाम


एक्सट्रा टाइम में लियोनल मेस्सी ने फिर से गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई लेकिन 116वें मिनट में काइलिन एमबाप्पे ने पेनाल्टी किक पर गोल दागकर फिर से स्कोर को बराबर कर दिया, जिसके चलते मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया. पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल करने के साथ ही अर्जेंटीना की टीम ने तीसरा विश्वकप खिताब जीता, तो वहीं पर मैराडोना के बाद मेस्सी अपने देश को यह विश्वकप जिता कर सबसे महान खिलाड़ियों कि लिस्ट में शुमार हो गये.


अर्जेंटीना की टीम ने इस जीत के साथ ही न सिर्फ विश्व कप चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया बल्कि इनाम के रूप में 374 करोड़ (4 करोड़ 20 लाख डॉलर) रुपये भी जीते. फीफा विश्व में इस साल ईनामी राशि 3600 करोड़ रुपये थी. वहीं फीफा विश्वकप में उपविजेता रहने वाली फ्रांस की टीम को 3 करोड़ डॉलर की इनामी राशि दी गई.


बाकी टीमों के हिस्से आई कितनी रकम


उल्लेखनीय है कि साल 2018 में जब फ्रांस ने विश्व कप जीता था तब इनामी राशि तीन करोड़ 80 लाख डॉलर थी . सारी रकम खिलाड़ियों को नहीं मिलती लेकिन अधिकांश हिस्सा उन्हें मिलता है. तीसरे स्थान की टीम क्रोएशिया को दो करोड़ 70 लाख डॉलर मिले जबकि चौथे स्थान पर रही मोरक्को को ढाई करोड़ डॉलर दिये गए. क्वार्टरफाइनल मैच में हारने वाली टीम को 17 मिलियन डॉलर की इनामी राशि दी गई है तो वहीं पर प्री क्वार्टरफाइनल से बाहर होने वाली टीमों को 13 मिलियन डॉलर प्रति टीम के हिसाब से इनाम मिला है.


ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली हर टीम को 9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि मिली है. गौरतलब है कि फ्रांस के काइलिन एमबाप्पे ने विश्वकप फाइनल मैच में 3 गोल दागे और गोल्डन बूट का अवॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं पर लियोनल मेस्सी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का इनाम दिया गया है.


इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: जानें फीफा विश्वकप के इतिहास में किसने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब, किसके नाम है सबसे ज्यादा गोल



 Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.