नई दिल्लीः फीफा वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे लाखों प्रशंसकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. आज (20 नवंबर) फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन सेरेमनी के साथ वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भी खेला जाएगा, जिसमें मेजबान कतर और इक्वाडोर की टीमें आमने-सामने होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कतर की राजधानी दोहा में वर्ल्ड कप का लुफ्त उठाने गई महिला प्रशंसकों को कुछ कड़े नियमों का पालन करना होगा. हम जानते हैं कि कतर एक इस्लामिक देश है और कई इस्लामिक देशों में महिलाओं को लेकर कुछ खास ही पाबंदियां लगाई जाती हैं.


बॉडी को एक्सपोज करने वाली ड्रेस से रहें दूर
इस सिलेसिले में फीफा वर्ल्ड कप में जाने वाली महिलाओं को भी कुछ खास तरीके के कपड़े पहनने की ही इजाजत होगी. बता दें कि कोई भी महिला बॉडी को एक्सपोज करने वाले कपड़ों नहीं पहन सकती हैं. इस दौरान अगर इस नियम का उल्लंघन किया गया तो महिलाओं को जेल तक भी जाना पड़ सकता है.


इन कपड़ों को नहीं पहन सकती हैं महिलाएं
कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कोई भी महिला चुस्त कपड़े नहीं पहन सकती हैं. इस्लामिक नियमों के अनुसार महिला फैंस को अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को ढंक कर रखना होगा. इसके अलावा उन्हें घुटने से ऊपर तक के कपड़ों को पहनने की भी इजाजत नहीं होगी.


शर्ट उतारने पर होगी पाबंदी
साथ ही पुरुष प्रशंसकों को भी स्टेडियम में शर्ट उतारने की इजाजत नहीं होगी. स्टेडियम में महिला फैंस को पूरे कपड़े में ही आने की इजाजत है. इन सब के अलावा कतर में बिना शादी के कोई भी कपल किसी भी होटल में नहीं रुक सकते हैं और न ही शारीरिक संबंध बना सकते हैं.


पूरे टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 64 मैच
बता दें कि कतर में आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी और इनके बीच कुल 64 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप में शिरकत सभी 32 टीमों को चार-चार के कुल आठ ग्रुपों में बांटा गया है. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ेंः FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के खेल के नियम क्या है? जानिए येलो और रेड कार्ड का मतलब



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.