FIH Pro League 2023: राउरकेला में खेली जा रही एफआईएच प्रो लीग में भारतीय हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी है. भारत ने पहले मैच में जर्मनी को हराया था तो वहीं पर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-4 से जीत हासिल की और अब जर्मनी को फिर से हराकर भारतीय टीम ने अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जर्मनी के भी है 17 अंक पर फिर भी टॉप पर भारत


भारत की जर्मनी के खिलाफ तीन दिन में यह दूसरी जीत है और इस जीत की बदौलत हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम सात मैच में 17 अंक के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है. स्पेन के भी 17 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण भारत शीर्ष पर है.


टॉम ग्रैमबुश ने तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर जर्मनी को बढ़त दिला दी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-4 से रोमांचक जीत दर्ज करने वाले भारत ने हालांकि 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर जुगराज सिंह के गोल से बराबरी हासिल कर ली.


भारत के लिये इन खिलाड़ियों ने दागे गोल


टीम के लिए अभिषेक (22वें और 51वें मिनट) और सेलवम कार्ति (24वें और 26वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे जबकि एक अन्य गोल हरमनप्रीत (26वें मिनट) ने किया जिससे भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. जर्मनी के लिए दो अन्य गोल गोंजालो पेइलाट (23वें मिनट) और माल्टे हेलविग (31वें मिनट) ने किए. भारत ने इससे पहले अपने पिछले दो मैच में जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया को हराया था.


इसे भी पढ़ें- ISL 2022-23: फाइनल के लिये तय हो गई टीमें, जानें किससे और कब होगी भिड़ंत



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिजनेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें जी हिंदुस्तान न्यूज ऐप.