नई दिल्लीः Dodda Ganesh: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर डोडा गणेश को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के अफ्रीका क्वालीफायर से पहले कीनिया की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. भारत के लिए चार टेस्ट और एक एकदिवसीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय गणेश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कर्नाटक के लिए 2000 से अधिक रन बनाए और 365 विकेट लिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोडा गणेश के सामने होगी बड़ी चुनौती 
उनके सामने कीनियाई क्रिकेट के उन गौरवशाली दिनों को वापस लाने की कठिन चुनौती है, जब टीम ने 1996 और 2011 के बीच पांच वर्ल्ड कप में भाग लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के इस एसोसिएट सदस्य देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003 में रहा था, जब वे संदीप पाटिल के रूप में एक भारतीय मुख्य कोच की मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. 


भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा T20 WC 
कीनिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सिर्फ एक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है जो 2007 में हुआ था. तब से कीनियाई क्रिकेट का ग्राफ लगातार गिरता चला गया. सितंबर में आईसीसी डिविजन दो चैलेंज लीग में वे पापुआ न्यू गिनी, कतर, डेनमार्क और जर्सी से भिड़ेंगे और अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर खेलेंगे. पुरुषों का 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. 


‘कीनिया का हेड कोच बनाना सम्मान की बात’ 
इस पूरे मामले पर डोडा गणेश ने कहा कि कीनिया क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डोडा गणेश को कीनिया क्रिकेट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. कीनिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लामेक ओनयांगो और जोसेफ अंगारा गणेश के सहायक कोच होंगे. 


ये भी पढ़ेंः खाली स्टेडियम में क्यों खेला जाएगा PAK vs BAN दूसरा टेस्ट मैच, सुरक्षा या कुछ और, जानें क्या है वजह?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.